वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथधाम के लोकार्पण अवसर पर गांवों में विशेष स्वछता अभियान शुरू हो गया है। यह जनवरी तक चलेगा। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जिला पंचायत राज कार्यालय की ओर से 694 ग्राम पंचायतों को पहले ही इस बाबत पत्र भेजा गया था। सभी को निर्देश दिए गए थे कि तत्काल स्वछता टीम को सक्रिय कर टोली बना ली जाए।
वहीं टोलियां रोस्टर मुताबिक कार्य को अंजाम दें। एक एक गांव में यह अभियान चलाया जाए । इसी क्रम में अभियान प्रत्येक गांव में चलाया जा रहा है। बकायदा रोस्टर के तहत स्वच्छता के लिए बनीं टोलियां कार्य कार्य कर रही हैं । जनप्रतिनिधि की भी भागीदारी हो रही है। इसकी मॉनिटरिंग डीपीआरओ कार्यालय से की जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ़ गांवों में स्वच्छता अभियान पूर्ण कराने की जिम्मेदारी एडीओ व बीडीओ को दी गई है। एडीओ से गांववार रिपोर्ट भी मांगी जा रही है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि गांव में अभियान शुरु करने से पहले एक समारोह कर जनप्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए। गांव की पंचायत को पूरी तरह जोड़े । अभियान इस तरह चलाया जाए कि स्वतः काशी के लोग जुड़ जाएं।
बता दें कि सभी ग्राम पंचायतों से अपील की गई है कि श्रीकाशी विश्वनाथधाम के लोकार्पण के दौरान प्रत्येक घर पर लोग पांच पांच दीपक जलाएं। इस कार्य के लिए लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रस्तावित कार्यक्रम तहत प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी 13 को श्रीकाशी विश्वनाथधाम का लोकार्पण करेंगे।
वहीं गांवो में स्वच्छता अभियान को मूर्तरूप दिलाने में शासन के अधिकारी भी जुट गए हैं। प्रदेश की स्वच्छता मिशन से जुड़े अधिकारी यहां तीन दिन से डेरा डाले हुए हैं। गांवो में जाकर कार्य को देख रहे हैं।