Headlines
Loading...
यूपी: आगरा सदर के रोहता की गढ़ी में गैस एजेंसी के मृत चौकीदार की बंदूक गायब होने का पांच दिन बाद हुआ दर्ज मुकदमा।

यूपी: आगरा सदर के रोहता की गढ़ी में गैस एजेंसी के मृत चौकीदार की बंदूक गायब होने का पांच दिन बाद हुआ दर्ज मुकदमा।


आगरा। सदर के रोहता की गढ़ी में गैस एजेंसी के मृत चौकीदार की बंदूक गायब होने का पांच दिन बाद मुकदमा दर्ज हो गया। पुलिस ने गैस एजेंसी के मालिक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम में चौकीदार की मौत दिल का दौरा पड़ने से होना बताई गई थी।

वहीं जगनेर थाना क्षेत्र निवासी मान सिंह रोहता की गढ़ी में शिवा गैस एजेंसी के गोदाम पर 15 साल से चौकीदार था। उसके पास लाइसेंसी बंदूक भी थी। जिसे वह गोदाम में बने कमरे में दरी के नीचे छिपाकर रखते थे। खाना खाने के लिए वह पास के गांव में जाते थे। दस दिसंबर को सिलेंडर से भरा ट्रक गोदाम पर आया था। चालक ने कमरे में चौकीदार को मृत पड़ा देख इसकी सूचना गैस एजेंसी के मालिक को दी।

वहीं दूसरी तरफ़ जानकारी होने पर मालिक व पुलिस दोनों वहां पहुंचे। मगर, चौकीदार की बंदूक नहीं मिली। जिससे उसकी हत्या कर बंदूक लूटने की आशंका जताई गई। मगर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकीदार की मौत दिल का दौरा पड़ने से बताई गई थी। आशंका है कि बंदूक किसी ने चोरी कर ली होगी। इंस्पेक्टर सदर प्रमोद कुमार पंवार ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गोदाम के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। गोदाम में इस दौरान कौन-कौन आया था। इसकी छानबीन की जा रही है।