Headlines
Loading...
यूपी: गोरखपुर एयरपोर्ट से उड़ानों का समय सारणी बदलते हुए नया शेडयूल हुआ जारी।

यूपी: गोरखपुर एयरपोर्ट से उड़ानों का समय सारणी बदलते हुए नया शेडयूल हुआ जारी।


गोरखपुर। टर्मिनल पर यात्रियों की भीड़ बढऩे के चलते हो रही दिक्कतों को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने उड़ानों के समय में बदलाव कर दिया। नया शेडयूल जारी कर दिया गया, जिसमें उड़ानों का सिलसिला सुबह दस बजे से शुरू होकर शाम सात बजे तक चलेगा। उड़ानों का यह शेड्यूल 31 मार्च तक लागू रहेगा। 

वहीं एक अप्रैल से समर शेड्यूल लागू होगा। इसकी घोषणा एयरपोर्ट प्रशासन बाद में करेगा। उड़ानों के समय में एक माह के भीतर दूसरी बार बदलाव किया गया है। एक नवंबर को एयरपोर्ट प्रबंधन ने विंटर शेड्यूल जारी किया था। वहीं गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, प्रयागराज एवं लखनऊ के इंडिगो, स्पाइस जेट एयरलाइंस की उड़ानें होती हैं। 

वहीं दूसरी तरफ़ एयरपोर्ट से रोजाना सात शहरों के लिए कुल 14 फ्लाइटें हैं। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर बाजपेयी ने बताया कि यात्रियों की सहूलियत के के लिए उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है। वहीं इंडिगो एयरलाइंस का शहर आगमन प्रस्थान दिल्ली 12.10 Pm 12.40 Pm, प्रयागराज 01.00 Pm 01.20 Pm, हैदराबाद 02.00 Pm 02.30 Pm दिल्ली 03.55 Pm 04.20 Pm कोलकाता 04.30 Pm 04.50 Pm मुंबई 06.30 Pm 07.00 Pm। 

वहीं दूसरी तरफ़ स्पाइस जेट एयरलाइंस मुंबई 10.20 Am 10.50 Am, दिल्ली 11.10 Am 11.40 Am, दिल्ली 01.20 Pm 01.40 Pm एयर एलायंस दिल्ली 03.15 Pm 03.40 Pm लखनऊ 06.05 Pm 06.30 बजे।

वहीं दूसरी तरफ़ लखनऊ तक की यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। कोहरा के चलते एक दिसंबर से निरस्त की गई 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस फिर से चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह ट्रेन एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त कर दी गई थी। लेकिन लोगों की सुविधा के लिए दोबारा चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन दो दिसंबर से ऐशबाग से तथा तीन दिसंबर से गोरखपुर से चलाई जाएगी।