Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी के सारनाथ के मिनी जू के डियर पार्क में नेचर ट्रेल बनाने का काम हुआ शुरू।

यूपी: वाराणसी के सारनाथ के मिनी जू के डियर पार्क में नेचर ट्रेल बनाने का काम हुआ शुरू।

                                  𝕊.𝕂.𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। अब जल्द ही मिनी जू में आने वाले सैलानी डियर पार्क के जंगलों में कच्चे रास्ते पर चल कर वन्य जीवों को नजदीक से दीदार करेंगे। यह व्यवस्था नए वर्ष से वन विभाग शुरू करेगा। इसके लिए डियर पार्क में नेचर ट्रेल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। वन विभाग मिनी जू को पर्यटको के अनुरूप बनाने में प्रयासरत है। जिसके तहत 9 लाख रुपये की लागत से झूला पार्क की तरफ से डियर पार्क के जंगलों में नेचर ट्रेल बनाया जा रहा है। 

वहीं जिसमे 3 मीटर चौड़ा व एक हजार मीटर लंबा जंगलों के बीच होता हुआ कच्चा रास्ता वन दरोगा अमित दुबे व हरि प्रसाद की देख रेख में आधा दर्जन मजदूर काम मे लगे हैं। जिसे दिसम्बर माह तक पूरा कर नए वर्ष में सैलानियों के लिए ख़ोला जाएगा। साथ ही वन्य जीवों की जानकारी लिखे बोर्ड भी लगेंगे। इस समय डियर पार्क में 115 चीतल व 9 काले हिरण है। सैलानियों व वन्य जीवों पर नजर रखने के लिए दो वन कर्मी तैनात होंगे। जबकि बारिश के दिनों में बन्द रहेगा। 

वहीं वनक्षेत्राधिकारी ए के उपाध्यय ने बताया कि डियर पार्क के जंगलों में नेचर ट्रेल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिसे दिसम्बर माह तक पूरा कर नए वर्ष पर सैलानी वन्य जीवों को नजदीक से देख सकेंगे। जंगल व प्राकृतिक के बीच से गुजरता हुआ कच्चा रास्ता जहा महत्वपूर्ण पौध व वन्य जीवों को देखे और बोर्ड पर लिखी जानकारी ले सके।