Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में संस्कृति विभाग ने स्थगित किया आजादी के अमृत महोत्सव का महानिर्वाणी घाट का कार्यक्रम।

यूपी: वाराणसी में संस्कृति विभाग ने स्थगित किया आजादी के अमृत महोत्सव का महानिर्वाणी घाट का कार्यक्रम।

                                   𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣

वाराणसी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत महा निर्वाणी घाट पर रविवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। इसका कारण प्रदेश सरकार द्वारा कोविड गाइड लाइन का जारी होने बताया गया है। इसकी सूचना अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक लव कुश द्विवेदी ने शनिवार को रात्रि साढ़े नौ बजे के बाद दे दी। फिर भी कई कलाकार घाट पहुंच गए थे। जब कोई तैयारी घाट पर नहीं दिखी तब कलाकारों ने कारण जानना चाहा। कार्यक्रम स्थगन की सूचना पर कई कलाकार मायूस हो गए।

वहीं संस्कृति विभाग व अयोध्या शोध संस्थान ने इस कार्यक्रम का घाट पर आयोजन किया था। निदेशक ने अपने भेजे संदेश में कहा कि कोविड की गाइड लाइंस के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित करना विवशता है। कलाकारों ने बताया कि इसका रिहर्सल डेढ़ माह से कर रहे थे। शनिवार को दिन में घाट पर ग्रेंड रिहर्सल भी हो चुका था। हम लोगों ने महंगे कॉस्ट्यूम भी किराए पर ले लिया था। इसकी अदायगी तो करनी ही पड़ेगी। पूरे कार्यक्रम में सात टीमों के छह सौ कलाकार शामिल थे। कलाकारों ने दुख जताया कि शहर में अन्य स्थानों पर सार्वजनिक समारोह तो हो ही रहे हैं। ऐसे में इस कार्यक्रम को स्थगित करना ठीक नहीं था।

बता दें कि वहीं कोरोना कर्फ्यू को लेकर पूरे प्रदेश में रात्रि के सभी आयोजनों को एक एक कर रद किया जा रहा है। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए यह महत्‍वपूर्ण आयोजन भी वाराणसी में रद किया गया है। आने वाले दिनों में भी वाराणसी में सांस्‍कृतिक आयोजनों को देखते हुए कोरोना संक्रमण का उनपर खतरा महसूस हो रहा है। जल्‍द ही आयोजनों की श्रृंखला पर भी काफी चुनौतियां कोरोना वायरस के संक्रमण का नजर आने लगेगा। अब रात्रि कर्फ्यू के बाद रात के सभी आयोजनों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।