Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में जूनियर राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता के लिए दीवा फाउंडेशन ने खिलाड़ियों को किया यूनिफार्म वितरित।

यूपी: वाराणसी में जूनियर राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता के लिए दीवा फाउंडेशन ने खिलाड़ियों को किया यूनिफार्म वितरित।

                    Aaditya Keshari City Reporter

वाराणसी। उत्तर प्रदेश रोल बाल संघ द्वारा आगरा में 21, 22 एवं 23 दिसंबर को आयोजित हो रही 12वीं मिनी व 14 वीं जूनियर राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता में वाराणसी से जूनियर व मिनी बालक बालिका वर्ग में 4 टीम प्रतिभाग कर रही है। बालक एवं बालिका वर्ग में चयनित टीम में कुल 48 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं कोच को दीवा फाउंडेशन की तरफ से प्लेयर्स यूनिफॉर्म वितरित किया गया। 

वहीं महमूरगंज के श्रृंगेरी मठ सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दिवा फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने बताया कि चयनित टीम में मिनी वर्ग में बालक वर्ग के कप्तान आयुष राय और बालिका वर्ग की कप्तान सुदीप्ति है। जूनियर वर्ग में बालक व बालिका वर्ग में कप्तान क्रमशः तनिष्क और वर्षा है। खिलाड़ियों का चयन वाराणसी के अनेक विद्यालयों से किया गया है। प्रतिभाग कर रही टीम की मैनेजर महामाया राय, एम भावना एवं बृजेश सिंह है।

वहीं दूसरी तरफ़ रोल बॉल खेल संघ वाराणसी की सचिव सुनीता गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता से उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय टीम का चयन किया जाएगा जो 26 से 29 दिसंबर तक जयपुर राजस्थान में आयोजित होने वाली 14 मई राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने संस्था द्वारा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु आभार व्यक्त किया।

बता दें कि दीवा फाउंडेशन की संरक्षिका सीए जमुना शुक्ला ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और उनका उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम में अंजू त्रिपाठी सचिन मिश्रा ने अपने विचार रख कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। धन्यवाद ज्ञापन देवा फाउंडेशन के पियूष मिश्र द्वारा संचालन अंजू त्रिपाठी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में पूजा त्रिपाठी, अजय दुबे, वेदांश त्रिपाठी सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।