Headlines
Loading...
यूपी: अलीगढ़ उद्योग व्यापार संगठन के मंडल प्रभारी व महामंत्री अनुराग गुप्ता ने व्यापारियों की अनदेखी के खिलाफ सरकार पर कसा तंज।

यूपी: अलीगढ़ उद्योग व्यापार संगठन के मंडल प्रभारी व महामंत्री अनुराग गुप्ता ने व्यापारियों की अनदेखी के खिलाफ सरकार पर कसा तंज।


अलीगढ़। उद्योग व्यापार संगठन के मंडल प्रभारी व महामंत्री अनुराग गुप्ता ने व्यापारियों की अनदेखी के खिलाफ सरकार पर तंज कसा है। कहा है कि व्यापारी व उद्यमियों से वसूले जाने वाले टैक्स की कमाई को सरकार खैरात में बांट रही हैं। कोविड से पस्त व्यापारियों को मदद के नाम पर कर्ज के बोझ से लादा जा रहा है। जब सरकार दो साल तक मुफ्त राशन बांट सकती है तो कारोबारियों को बिना ब्याज के कर्ज भी दिया जा सकता है, मगर ऐसा नहीं किया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ़ अनुराग गुप्ता मंगलवार को आगरा रोड पर द्वारिकापुरी स्थित जिज्ञासु भवन में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि हम गरीब व जरूरतमंदों की मदद के विरोधी नहीं है, मगर व्यापारियों की अनदेखी को भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टैक्स के रूप में जुटाए जाने वाले राजस्व का 80 प्रतिशत व्यापारियों पर खर्च किया जाना चाहिए। एक जनवरी को व्यापार मंडल की आमसभा बुलाई जाएगी। इससे पहले 17 दिसंबर को शाम सात बजे से गायत्री पैलेस में व्यापारी जागरूकता सम्मेलन होगा। इसके मुख्य संयोजक अंकित वाष्र्णेय, संयोजक दीपांशु वाष्र्णेय व सह संयोजक भरत गुप्ता होंगे। 

वहीं अंकित वाष्र्णेय ने बताया है कि मुख्य अतिथि होटल आर्चिड ब्ल्यू के डायरेक्टर जगदीश प्रसाद कसेरे, मुख्य वक्ता दिनेश प्रकाश होंगे। शुभारंभ ग्रुप आफ कोनार्क चेयरमैन अनमोल रतन व प्रमुख उद्यमी राजीव वाष्र्णेय होंगे। विशिष्ट अतिथि अरविद अग्रवाल व रियल एस्टेट कारोबारी संजय कृष्ण होंगे। महानगर अध्यक्ष सत्येंद्र सारस्वत व महानगर महामंत्री राजीव अग्रवाल ने कहा कि व्यापार मंडल व्यापारियों की मदद के लिए आगे आएगा। 

बता दें कि वहीं युवा महानगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता व महामंत्री मिलिद वाष्र्णेय ने महानगर की ध्वस्त ट्रैफिक व्यवस्था पर रोष व्यक्त किया है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष दीपांशु वाष्र्णेय, सुमित साइंटिफिक, रजत प्रिस, अंकुश गोयल, आशीष वासने, संजय, युवराज किशोर, तरुण इंदौरिया, लकी वाष्र्णेय अंकुर गुप्ता, अंकित माहेश्वरी आदि मौजूद थे।