UP news
यूपी: गोरखपुर के नौसढ़ से पैडलेगंज सिक्स लेन निर्माण में देरी पर डीएम हुए सख्त।
गोरखपुर। नौसढ़ से पैडलेगंज सिक्स लेन सड़क निर्माण की सुस्त प्रगति पर जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इस परियोजना का काम कर रही छात्र शक्ति इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड सीएसआइएल को बार-बार चेतावनी के बाद भी काम में तेजी न लाने के कारण कड़ी नोटिस जारी करने का निर्देश पीडब्लयूडी के अधिशासी अभियंता को दिया है।
वहीं सीएसआइएल की ओर से गोरखपुर-देवरिया एवं गोरखपुर महराजगंज सड़क के चौड़ीकरण का काम भी किया जा रहा है। इन दोनों परियोजनाओं की रफ्तार भी धीमी है। पीडब्ल्यूडी की ओर से सोमवार को नोटिस जारी कर दी जाएगी। वहीं जिलाधिकारी ने पैडलेगंज-नौसढ़ सिक्स लेन चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। अप्रैल 2021 में इसका काम शुरू करने को कहा गया था लेकिन अभी तक तैयारी भी पूरी नहीं हो पाई है।
वहीं दूसरी तरफ़ केवल एक किलोमीटर की दूरी में मिट्टी का काम किया गया है। इस मार्ग से करीब 700 पेड़ हटाए जाने थे लेकिन अभी तक करीब 400 पेड़ ही हटाए जा सके हैं। बिजली के खंभों को हटाने की प्रक्रिया भी काफी सुस्त है। दो किलोमीटर दूरी में ही खंभे हटाए गए हैं। अभी भी 250 खंभे हटाने पड़ेंगे। खंभों के साथ ही तीन ट्रांसफार्मर भी हटाने होंगे। इससे पहले मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने भी सीएसआइएल के प्रतिनिधियों को काम तेज करने को लेकर चेतावनी दी थी। काफी दबाव के बाद मिट्टी का काम शुरू कराया गया था।
बता दें कि वहीं यह परियोजना एक साल में पूरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है लेकिन करीब नौ महीने में बहुत कम काम हुआ है। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड दो के अधिशासी अभियंता केशव लाल का कहना है कि अभी एक किलोमीटर मिट्टी का काम हुआ है। कंपनी की ओर से कोविड 19 संक्रमण काल एवं बरसात में मिट्टी न मिलने का हवाला दिया जा रहा है लेकिन विभाग को यह बात पच नहीं रही। गोरखपुर महराजगंज मार्ग चौड़ीकरण परियोजना में भी शहर क्षेत्र में सर्विस रोड बनाने का काम पूरा नहीं हो सका है जबकि अक्टूबर में ही समय सीमा पूरी हो चुकी है। इसी तरह गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर भी काम अभी पूरा नहीं हो सका है।
वहीं जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि फरवरी 2022 में काम पूरा नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अभियंता केशव लाल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएसआइएल के विरुद्ध नोटिस जारी की जा रही है। फरवरी 2022 तक काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। 15 दिन में बिजली के खंभों को हटाना होगा और पेड़ काटने होंगे। ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं मेडिकल रोड पर खजूर के पेड़ लगाने का काम भी जल्द पूरा करना होगा। वहीं विजय किरन आनंद, जिलाधिकारी ने कहा कि नौसढ़ पैडलेगंज सिक्स लेन परियोजना की रफ्तार काफी धीमी है। इस परियोजना का काम कर रही कंपनी को नोटिस दी जा रही है। फरवरी 2022 तक काम पूरा करने को कहा गया है। ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी।