Headlines
Loading...
यूपी: खराब मौसम के कारण भदोही में कालीनों का आउटडोर काम हुआ ठप।

यूपी: खराब मौसम के कारण भदोही में कालीनों का आउटडोर काम हुआ ठप।


भदोही। मौसम के मिजाज में आए बदलाव ने एक ओर जहां आम जनमानस को बेहाल कर दिया है, वहीं मौसम के इस झटके से कालीनों का आउटडोर काम भी लटक गया है। खुले मैदानों में पानी व कीचड़ के साथ धूप न होने से कालीन कामगारों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है। आउटडोर कार्य से जुड़कर रोजी रोटी चलाने वाले हाथ पर हाथ रखकर बैठने को विवश हैं। इससे कालीन उत्पादन व फीनिशिंग का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। उद्यमियों का कहना है कि अधिक दिनों तक यही स्थिति रही तो निर्यात भी प्रभावित हो सकता है।

वहीं बीते मंगलवार को हुई बारिश के कारण मैदानों में जहां जलजमाव व कीचड़ हो गया है वहीं बुधवार को भी मौसम गंभीर बना रहा। बादल छाए रहने के कारण कालीनों के आउटडोर कार्य ठप हो गए। काती की रंगाई, कालीनों की धुलाई, टेढ़ा व लेटेक्सिंग सहित अन्य आउटडोर कार्य बंद हो गए हैं। धूप न निकलने के कारण रंगाई के बाद काती सुखाना मुश्किल हो गया है जबकि धुलाई के बाद कालीनों के खराब होने की आशंका बनी हुई है।

वहीं दूसरी तरफ़ मौसम का मिजाज पिछले एक सप्ताह से खराब है। घने कोहरे के बीच जहां सुबह हो रही है वहीं दिन में भी रह रह कर बादल छा जा रहे है। ऐसे में कालीन संबंधी कार्य करने वाले हजारों लोगों के सामने संकट उत्पन्न हो गया है। कालीन धुलाई का कार्य कराने वाले राजेंद्र यादव का कहना है कि इस मौसम में समस्या बढ़ना आम बात है। यदि मौसम कई दिन ऐसे ही बना रहा तो दिक्कत बढ़ेगी। उधर काती रंगाई कार्य कराने वाले सुफियान डायर का कहना है कि आम दिनों में जहां दस से 15 कुंतल कातियों की रंगाई होती थी तो इन दिनों से दो चार कुंतल भी रंगाई कर सुखाना मुश्किल हो गया है।