Headlines
Loading...
यूपी: जौनपुर शाहगंज में रेलवे क्रासिग पर लगा जाम के चलते गेटमैन ने रोकी मालगाड़ी।

यूपी: जौनपुर शाहगंज में रेलवे क्रासिग पर लगा जाम के चलते गेटमैन ने रोकी मालगाड़ी।

KESHARINEWS24

जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के उसरहटा रेलवे क्रासिग पर शनिवार की सुबह दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार के चलते गेट नहीं बंद हो पाया। दुर्घटना रोकने के लिए आनन-फानन लाल झंडी दिखाकर मालगाड़ी को रोका। शाहगंज मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। सुबह करीब दस बजे भीड़ के चलते क्रासिग पर जाम लग गया। 

वहीं इस वजह से क्रासिग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसी दौरान टांडा थर्मल से वाराणसी जा रही जा मालगाड़ी आ गई। गेट बंद न होने के कारण गेटमैन ने आनन-फानन ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रोक दिया। काफी जद्दोजहद के बाद जाम हटा कर गेट को बंद किया गया। उसके बाद मालगाड़ी अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई सड़क मार्ग लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा।