UP news
यूपी: वाराणसी सारनाथ के रहनवारों की आर्थिक स्थिति को प्रो पूअर योजना को मिलेगी रफ्तार।
वाराणसी। सारनाथ के रहनवारों की आर्थिक स्थिति को सुधारने और वहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शासन की ओर से प्रस्तावित प्रो-पूअर योजना को अब रफ्तार मिलेगी। इस योजना के मद में शासन ने 10 करोड़ रुपये वाराणसी विकास प्राधिकरण को जारी कर दिए हैं। अब इन पैसों से योजना की आगे की कार्यवाही शुरू होगी।
वहीं वीडीए और पर्यटन विभाग के बीच एमओयू व निर्माण एजेंसी के चयन के बाद प्रो पूअर योजना को आकार देने की दिशा में काम शुरू होना है। करीब 74 करोड़ की इस योजना में शासन स्तर से तेजी से काम शुरू कराते हुए दिसम्बर 2022 में काम पूरा करने का निर्देश है। योजना के तहत पर्यटन स्थल सारनाथ की तस्वीर बदलकर रोजगार के अवसरों का सृजन करना है।
वहीं दूसरी तरफ़ नोएडा का केके बिल्डर्स यहां विकास कार्यों को कराएगा। वहीं पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन स्थल का निर्माण करने वाली संस्था आधारशिला कंसलटेंट है। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि योजना को आकार देने की दिशा में तेजी से काम बढ़ेगा। जल्दी ही वहां बदलाव देखने को मिलेगा।
वहीं दूसरी तरफ़ प्रो-पूअर योजना के तहत सारनाथ में बने मंदिरों व पुरातात्विक महत्व के स्थलों के आसपास के लोगों का जीवन स्तर बेहतर करते हुए रोजगार से लेकर सामाजिक स्वरूप में बदलाव आए इसके लिए वहां बुनियादी सुविधाओं को पहले से बेहतर बनाते हुए पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाना है।
वहीं पर्यटन विभाग के समन्वय से विकास का खाका खिंचा जाएगा। सारनाथ के 30 मंदिरों को आकर्षक बनाने के साथ ही वहां की बिजली, पोल, साइनेज बोर्ड से लेकर बिजली व्यवस्था को चमकाया जाएगा। पूरा सारनाथ हेरिटेज व दुधिया लाईट से दमकेगा।