
Covid-19
यूपी: वाराणसी में कोराेना के आठ और नए संक्रमित मरीज़ मिले। UP: Eight more new infected patients of Korena were found in Varanasi.
वाराणसी। एक बार फिर जिले में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने लगे। गुरुवार को एक साथ आठ कोरोना मरीज मिलने से लोगों को और ज्यादा सतर्क रहने को मजबूर कर दिया है। जिले में कोरोना बम फूट गया है। गुरुवार को एक ही दिन में आठ नए मामले मिलने से हड़कंप की स्थिति है।
वहीं अब 16 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह सतर्क हो गया है। जांच के लिए 14 केंद्र सक्रिय कर दिए गए हैं। वहीं आपात स्थिति में अस्पतालों में भर्ती के भी सुविधा दुरुस्त कर ली गई है।
वहीं बुधवार को ही दिल्ली, मुंबई व जमशेदपुर से आए तीन लोगों समेत छह लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। इनमें चार पुरुष व दो महिलाएं थे। वहीं गुरुवार को जो लोग कोरोना पाजिटिव मिले उनमें सात पुरुष व एक महिला शामिल हैं।
बता दें कि वहीं अभी कुछ दिन पहले ही 25 दिसंबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के कार्डियोलाजी विभाग में तैनात एक डाक्टर समेत दो लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। इसमें शामिल बुजुर्ग 24 दिसंबर को मुंबई से लौटे थे। हालांकि बीएचयू के डाक्टर की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं पाई गई। एसीएमओ डा. एसएस कन्नौजिया ने बताया कि 11 दिसंबर के पहले के सभी सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आ गई है। राहत की बात यह है कि इन रिपोर्ट में डेल्टा वैरिएंट ही मिले है। हालांकि अन्य की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
वहीं बुधवार को जो लोक संक्रमित मिले उसमें से चार की जांच चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के एमआरयू लैब में हुई है। यहां पर एक गाजीपुर का भी एक व्यक्ति पाजिटिव मिला है। वहीं वाराणसी में जो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं उनमें 47 वर्षीय, 57, 57, 27, 31, 21, 31 व 25 साल के लोग शामिल हैं। ये औरंगाबाद, चंदुआ छित्तूपुर, गोविंदपुरा, जगतगंज, साकेत नगर संकटमोचन, महमूरगंज के रहने वाले हैं।
वहीं इनमें से दो लोग मुंबई से लौकर आए हैं। इससे पहले बुधवार को जो लोग मिले थे उनमें 56 वर्षीय पुरुष अहिल्याबाई नगर, 52 साल के गौरीगंज भेलूपुर, 45 वर्षीय पुरुष भगवानपुर, 71 साल के बुजुर्ग अस्सी, 64 साल की महिला अस्सी व 35 साल की महिला बृजइन्क्लेव कालोनी नगवां निवासी हैं।
वहीं बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि कोरोना जांच के लिए जनपद में पूर्व से संचालित स्टेटिक बूथ पुनः सक्रिय किए जा रहे हैं। वहीं सीएमओ ने अपील की है कि कोविड से मिलते जुलते लक्षण भी दिखे तो तत्काल कोविड की जांच कराएं।