Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी तेलियाबाग स्थित खादी एवं ग्रामोद्याेग आयोग कार्यालय में लगी प्रदर्शनी।

यूपी: वाराणसी तेलियाबाग स्थित खादी एवं ग्रामोद्याेग आयोग कार्यालय में लगी प्रदर्शनी।


वाराणसी। तेलियाबाग स्थित खादी एवं ग्रामोद्याेग आयोग कार्यालय में लगी प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र की संस्थाएं एवं आरईजीपी-पीएमईजीपी इकाइयां के उत्कृष्ट उत्पादों को देखने और साथ में खरीदारी के लिए हर रोज बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि मात्र छह दिनों में ही कुल 68 लाख रुपये की लोगों द्वारा खरीदारी की गई। यह आंकड़ा रविवार तक 80 लाख रुपये से पार होने का अनुमान है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से बार-बार खादी उत्पादों के उपयोग के आह्वान का ही यह असर है कि लोगों की पहली पसंद खादी के रूप में विस्तार पा रही है। इस एक और बड़ा कारण यह भी है कि वर्तमान समय में बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा निर्मित आकर्षक परिधानों और अन्य उत्पादों का मुकाबला करने में खादी सक्षम हुआ है। आयोग की ओर से इसके लिए उत्पादों को संबंधित उपकरण तो दिए ही गए हैं, साथ में समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिए गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ़ प्रदर्शनी में कुल 110 सुसज्जित स्टाल लगाए गए हैं। भीषण ठंड के बावजूद रविवार रात में लोग अपने घरों से बाहर निकले और प्रदर्शनी में पहुंचकर विभिन्न उत्पादों को खरीदते नजर आए। खादी उत्पादों की भारी मांग हो रही है, जिसमें रेडीमेड गारमेंट, जैकेट, ऊनी वस्त्र, सिल्क साड़ी आदि की भारी बिक्री हो रही है। 

वहीं इसमें ग्रामोद्योगी उत्पादों की भी भारी मांग हो रही है जिसमें कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स, राजस्थान के नमकीन, कानपुर एवं महाराष्ट्र के चर्म उत्पाद के अतिरिक्त हर्बल उत्पादों, आचार, मुरब्बा, पापड़, शहद, अगरबत्ती, साबुन आदि की भारी बिक्री हो रही है। प्रदर्शनी का आयोजन दो जनवरी तक किया जाना है। यह प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात नौ बजे तक वस्तुओं के प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए खुली रहती है।

बता दें कि वहीं विशेष खादी प्रदर्शनी में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है तथा लोग प्रदर्शनी में उपलब्ध सामानों को पसंद भी कर रहे हैं तथा खरीद भी रहे है । इसी का परिणाम है कि दिन प्रतिदिन प्रदर्शनी में उपलब्ध सामानों की बिक्री बढ़ती जा रही है।