UP news
यूपी: मुरादाबाद में रुपये लेकर बना दिए फर्जी आयुष्मान कार्ड, वहीं अस्पताल में पहुंचने पर खुल गई पोल। .
मुरादाबाद। जिले के पाकबड़ा में आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर दो युवकों ने मिलकर फार्मा कंपनी के कर्मचारी से ठगी की। आरोपितों ने लगभग 27 हजार रुपये की रकम लेने के बाद फर्जी आयुष्मान कार्ड बना दिया। इसके बाद कार्ड लेकर जब पीड़ित ऋषिकेश एम्स में पहुंचे, तो उन्हें कार्ड के फर्जी होने की जानकारी मिली। इसके बाद पीड़ित ने हिंदू समाज पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं दूसरी तरफ़ बिजनौर जनपद के धामपुर थाना क्षेत्र के बंदूकचियान मुहल्ला निवासी निशित अग्रवाल फार्मा कंपनी में सेल्स मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि बीते माह मां स्नेहलता को ब्रेन हेमरेज होने के बाद निजी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनकी मुलाकात हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रांशु जोशी से हुई। प्रांशु से आयुष्मान कार्ड बनाने में मदद मांगी।
वहीं दूसरी तरफ़ उसने गायत्री नगर निवासी रोहित त्यागी से बातचीत कराई। रोहित ने बताया कि वह आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करता है। आठ दिसंबर को प्रांशु जोशी ने रोहित त्यागी को दिल्ली रोड पर पार्श्वनाथ प्लाजा में बुलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 25 हजार रुपये मांगे। इस पर पीड़ित ने रोहित त्यागी को दस हजार रुपये तत्काल दे दिए।
वहीं इसके बाद बाकी पैसे गूगल पे के माध्यम से छह बार में प्रांशू जोशी के खाते में भेज दिए। इसके बाद आयुष्मान कार्ड बनाकर निशित को दे दिया। इसके बाद रोहित ने निजी मेडिकल कालेज का दो लाख 10 हजार रुपये बिल भी बनाकर दिया। इसके लिए उसने दो हजार रुपये पीड़ित से और लिए। लेकिन, इस बिल को लेकर पीड़ित जब बिजनौर के विधायक के पास मदद के लिए पहुंचे तो जांच में वह बिल भी फर्जी निकला।
वहीं दूसरी तरफ़ परेशान होकर पीड़ित मां को लेकर ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में पहुंचे। डाक्टरों ने जब आयुष्मान कार्ड को चेक किया तो वह फर्जी निकला। धोखाधड़ी की जानकारी होने के बाद पीड़ित निशित अग्रवाल ने पाकबड़ा थाना में तहरीर देकर प्रांशु जोशी और रोहित त्यागी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पाकबड़ा थाना प्रभारी रंजन शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि वहीं हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रांशु जोशी ने मुकदमा दर्ज होने के बाद कहा कि उन्होंने कोई धोखाधड़ी नहीं की है। बल्कि, निजी मेडिकल कालेज में कार्यरत रोहित त्यागी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। इस मामले में उन्होंने पहले ही मझोला थाना में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को छह फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी भी दी है। इससे पहले भी आरोपित रोहित पर धोखाधड़ी करने के आरोप लग चुके हैं।