Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ परिवार को मिट्टी के पात्र में परोसा गया भोजन।

यूपी: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ परिवार को मिट्टी के पात्र में परोसा गया भोजन।


वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सोमवार को साढ़े सात घंटे जलयान पर रहे। सुबह खिड़किया घाट से काशी विश्वनाथ धाम और वहां से संत रविदास घाट तक की यात्रा में पीएम 50 मिनट अलकनंदा क्रूज पर रहे। बरेका में विश्राम के बाद शाम 5.45 बजे विभिन्न प्रांतों के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री संग घाटों की छटा निहारने व गंगा आरती देखने निकले। विवेकानंद जलयान पर संत रविदासघाट से खिड़किया घाट तक उन्होंने लगभग साढ़े छह घंटे रहे।

वहीं इस दौरान उन्होंने गंगा आरती व गुलेरिया घाट पर लेजर शो देखते खिड़कियाघाट तक गए। वापसी में अस्सीघाट पर आतिशबाजी देखने के साथ ही सभी ने भोजन किया। जलयान संत रविदास घाट लौटा और मुख्यमंत्रियों की पत्नियां व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नगर भ्रमण के लिए निकलीं। रात आठ बजे एक बार फिर जलयान खिड़किया घाट की ओर निकला जिसमें मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री दल और पीएम थे। 

बता दें कि गंगा की मध्य धारा में लगभग जलयान के बंद कमरे में लगभग चार घंटे बैठक चली जिसमें गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा गया। इससे स्थानीय अफसरों तक को दूर रखा गया। पीएम व सीएम परिवार को मिट्टी के पात्र में भोजन परोसा गया। इसमें कचौड़ी, दाल, रोटी, छेना कोफ्ता, पनीर मलाई, मटर आलू, स्टफ गाजर खोवा मेथी की सब्जी, ढोकला, मूंग की खिचड़ी, मलाई गिलौरी, लाल पेड़ा, तिरंगी बर्फी के साथ परोसने के साथ ही कुल्हड़ में चाय पिलाई गई।