
UP news
यूपी: प्रदेश के एससी-एसटी उद्यमियों को वाराणसी में पहली बार एक मंच पर लाकर उनके उत्पादों का किया जाएगा प्रदर्शन।
उत्तर प्रदेश। एससी-एसटी उद्यमियों को वाराणसी में पहली बार एक मंच पर लाकर उनके उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही उनमें विश्वास पैदा कर समाज और देश की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए दलित इंडियन चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज डिक्की ने पूरा खाका खींच दिया है। तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल बड़ालालपुर टीएफसी में 30 दिसंबर 2021 से एक जनवरी 2022 तक किया जा रहा है। इस उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जाने की संभावना है।
वहीं एससी एसटी उद्यमियों के उत्पादों के बारे में लोगों को बताना है। विश्वास जगाना। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। प्रदर्शनी में प्रदेश के 75 जिलों के एससी-एसटी वर्ग के उद्यमियों के उत्पाद प्रदर्शनी में रहेंगे। इस दौरान इस वर्ग में ज्यादा से ज्यादा रोजगार को लेकर बातचीत की जाएगी। यह वर्ग क्या उत्पाद क्या कर रहा उसे दुनिया को दिखाना हैउन्होंने बताया कि बनारस में छठवीं प्रदर्शनी है।
वहीं दूसरी तरफ़ 2013 में नागपुर, 2015 में हैदराबाद और 2016 में मुंबई में हुआ। इस आयोजन से लोगों का एससी-एसटी के प्रति सिर्फ निर्भर रहने का नजरिया बदलने का प्रयास होगा। बताया कि उप्र सरकार से मुलाकात कर एक एक्सक्लुसिव सपोर्ट सिस्टम पालिसी निकालने के लिए निवेदन किया है, जिसे सरकार ने स्वीकार किया है।
बता दें कि वहीं उमेश सिंह संयुक्त आयुक्त, उद्योग ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 25 उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा। डिक्की की 100 स्टाल लगेंगे। दूसरे दिन केंद्र व प्रदेश की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही अंतिम दिन वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत सरकारी विभागों में मार्केटिंग संबंधी जानकारी दी जाएगी।