Headlines
Loading...
यूपी: गोंडा में एक ही विद्यालय की चार छात्राएं हुए कोरोना पाजिटिव।

यूपी: गोंडा में एक ही विद्यालय की चार छात्राएं हुए कोरोना पाजिटिव।


उत्तर प्रदेश। गोंडा में ओमिक्रोन को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। इस बीच कराई गई फोकस सैंपलिंग में जिले के एक विद्यालय की चार छात्राएं कोरोना पाजिटिव मिली हैं। इन्हें हाेम आइसोलेट कर दिया गया है। इनके स्वजन की सैंपलिंग कराई जा रही है।

वहीं सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल पहुंचकर अन्य छात्रों सैंपलिंग करेगी। सीएमओ डा. आरएस केसरी ने बताया कि इन दिनों फोकस सैंपलिंग कराई जा रही है। इसके तहत बेलसर के शीतला प्रसाद सिंह कन्या इंटर कालेज में हुई सैंपलिंग में 11 वीं की चार छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। 

वहीं दूसरी तरफ इसकी जानकारी कालेज प्रशासन व छात्राओं के स्वजन को दे दी गई है। छात्राओं को होम आइसोलेट करने के साथ ही स्वजन की सैंपलिंग कराई जा रही है। चारों छात्राएं अलग-अलग गांव की है। इनके सेहत पर निगरानी के लिए टीमों को लगाया गया है। रेलवे व बस स्टेशन पर भी सैंपलिंग के लिए विशेष टीमों को लगाया गया है। 

वहीं जिला अस्पताल में सैंपलिंग कलेक्शन सेंटर को एक्टिव कर दिया गया है। डीएम मार्कण्डेय शाही ने बताया कि कोविड पाजिटिव मिली छात्राओं के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कराई जा रही है। उन्होंने जनपदवासियों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है। साथ ही रात्रिकालीन कर्फ्यू को लेकर निर्देश जारी किए गए है।

बता दें कि वहीं जिला प्रशासन ने बाहर से आने वालों की निगरानी बढ़ाने का निर्णय लिया है। गांव से लेकर शहर तक में निगरानी समितियों को सक्रिय करने की कवायद शुरू हो गई है। कलेक्ट्रेट में कोविड कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है। यहां पर महामारी विशेषज्ञ हसन इफ्तिखार की टीम को लगाया गया है। 

वहीं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी सजगता बरतने को कहा गया है। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण को लेकर अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करने को कहा गया है। दूसरी डोज न लेने वालों की खोज करके उनका टीकाकरण कराने का निर्देश डीएम ने दिया है।