UP news
यूपी: वाराणसी में नए साल से मिलेगा अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों के लिए अध्ययन में सहूलियत।
वाराणसी। श्रमिकों के बच्चों के अध्ययन के लिए नवोदय विद्यालय की तर्ज पर अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण तहसील राजातालाब करसड़ा में शुरू हो गया है। कार्यदायी एजेंसी लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड को नामित किया गया है। नए साल में मार्च तक इसके निर्माण की उम्मीद जताई जा रही है। राजस्व अभिलेख में उद्योग विभाग बुनकर के नाम से करसड़ा की 12.22 एकड़ जमीन अंकित था। अटल आवासीय विद्यालय की स्वीकृति के बाद हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग ने यह भूमि निशुल्क श्रम विभाग के नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज करने की सहमति दे दी है। वर्तमान में यह जमीन श्रम विभाग के नाम है।
वहीं श्रमिकों के बच्चों को इस विद्यालय में निशुल्क शिक्षा दिए जाने का प्रविधान है। साथ ही आवासीय सुविधा भी मुहैया होगी। विद्यालय में जूनियर हाईस्कूल से माध्यमिक स्तर की शिक्षा दी जाएगी। लगभग पांच करोड़ रुपये से 100 छात्रों की क्षमता वाले यह विद्यालय होगा। स्मार्ट क्लासेज से लगायत बच्चों की पढ़ाई के लिए सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधा होगी।
वहीं बच्चों का कौशल विकास भी निखारा जाएगा। सबसे बड़ी बात होगी कि इस स्कूल में बच्चों के रूचि को ध्यान में रखकर अध्ययन की व्यवस्था होगी। छह से 14 वर्ष तक के बच्चों को प्रवेश पंजीकृत मजदूरों के पुत्र व पुत्रियां को इसमें प्रवेश मिलेगा। आवासीय विद्यालय में छह से 14 वर्ष के बच्चों का ही दाखिला होगा। अनाथ बच्चे, दिव्यांग माता-पिता के बच्चे या असाध्य बीमारी से ग्रसित लोगों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ़ अपर मुख्य सचिव ने श्रम विभाग को पत्र लिखा है कि अटल आवासीय विद्यालय के लिए 12.22 एकड़ भूमि श्रम विभाग के नाम है। हालांकि पहले हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग की ओर से दस एकड़ ही भूमि का प्रस्ताव दिया गया था। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि अटल आवासीय विद्यालय दस एकड़ में बनाया जाए।
वहीं ताकि अवशेष 2.2 एकड़ भूमि श्रम विभाग श्रम विभाग प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट केंद्र पीडब्ल्यूएमटी की स्थापना के लिए सीपेट रसायन एवं पेट्रो रसायन विभाग, भारत सरकार को दी जा सके। श्रम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह शासन स्तर पर ही निर्णय होगा, इस बाबत क्या निर्णय हुआ, जनपद को प्राप्त नहीं है।