UP news
यूपी: गोरखपुर हवाई अड्डा की होगी अपनी सुरक्षा इकाई, एडीजी ने तैयार की योजना।
गोरखपुर। एयरपोर्ट की अपनी सुरक्षा इकाई होगी। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। एडीजी ज़ोन इसकी कार्ययोजना बना रहे हैं। एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों की तैनाती अलग-अलग जिले में है। जोन कार्यालय से इन्हें एयरपोर्ट सुरक्षा में संबद्ध किया जाता है। अपनी सुरक्षा इकाई गठित होने के बाद सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ से होगी।
वहीं 2016 से पहले गोरखपुर एयरपोर्ट पर 22 पुलिसकर्मी तैनात थे।2017 में आइजी सुरक्षा के निर्देश पर पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाकर 50 कर दी गई।दिल्ली, मुंबई की फ्लाइट बढ़ने पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। वर्तमान में गोरखपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा में एक निरीक्षक समेत 110 पुुलिसकर्मी तैनात हैं। एडीजी जोन अखिल कुमार का कहना है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद करने की तैयारी है। पिछले एक साल में विमान व यात्रियों की संख्या काफी इजाफा हुआ है, जिसको देखते हुए पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। दो शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगती है।
वहीं दूसरी तरफ़ एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी अलग-अलग जिले में तैनात हैं। जोन कार्यालय से इन्हें एयरपोर्ट सुरक्षा में संबद्ध किया जाता है। व्यवस्था को ठीक करने के लिए अलग से एयरपोर्ट की सुरक्षा इकाई गठित किए जाने की योजना तैयार की जा रही है। एयरपोर्ट सुरक्षा इकाई की निगरानी सुरक्षा मुख्यालय से होगी। बम व डाग स्क्वायड की टीम भी हमेशा मुस्तैद रहेगी।
वहीं अब गोरखपुर एयरपोर्ट पर सीसी कैमरे, डीएफएमडी डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, एचएचएमडी हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर लगे हैं। सुरक्षा में तैनात 110 पुलिसकर्मियों में एक निरीक्षक, 30 उपनिरीक्षक, 39 मुख्य आरक्षी, 40 आरक्षी संबद्ध हैं। वाहनों की चेकिंग के लिए यूवीएसएम तथा यात्रियों के लगेज़ की सुरक्षा जांच हेतु एक्स-रे स्क्रीनिंग मशीन, एक्सप्लोसिव ट्रैस डिटेक्टर मौजूद है। एडीजी जोन कार्यालय से इसकी निगरानी होती है।