
UP news
यूपी: चंदौली में कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ोतरी को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट। .
चंदौली। देश में ओमिक्रोन का खतरा बढ़ने के साथ स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 100 बेड व 20 वेंटिलेटर आरक्षित कर लिए हैं। संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट शुरू कर दिए गए हैं। विभाग का दावा है कि मरीजों के इलाज में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
वहीं कोरोना एक बार फिर नए स्वरूप में सामने आया है। इससे दोबारा चुनौती खड़ी हो गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस बार वायरस की संक्रमण दर और तेज बता रहे हैं। ऐसे में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग किसी तरह की सुस्ती नहीं बरत रहा। पहले ही जिला अस्पताल में 100 बेड कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित कर लिए गए हैं। वहीं 20 वेंटिलेटर को भी हमेशा अलर्ट मोड में रखे गए हैं।
बता दें कि चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की तीन टीमें संदिग्ध मरीजों की स्कैनिंग कर रही हैं। सभी की आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। इसमें अभी तक किसी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है, इससे राहत है। हालांकि गैर प्रदेशों व महानगरों से आने वाले प्रवासियों के जरिए संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
वहीं दूसरी तरफ़ जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकाल के पालन की अपील की है। साथ ही पुलिस, प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग को प्रवासियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। जिस इलाके में संक्रमण फैलेगा, वहां के अधिकारियों की जवाबदेही व जिम्मेदारी तय की जाएगी।
वहीं सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने कहा कि नए वैरिएंट से बचाव का एक मात्र साधन सावधानी ही है। लोग पूरी सतर्कता बरतें। बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं। वहीं शारीरिक दूरी के मानक का भी पालन करें। जरा सी चूक घातक साबित हो सकती है। बताया कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 100 बेड व 20 वेंटिलेटर आरक्षित कर लिए गए हैं। अपने स्तर से तैयारी मुकम्मल है।