Headlines
Loading...
यूपी: मऊ घोसी में धान लदे ट्रैक्टर ट्राली व रोडवेज बस में हुई भीषण टक्कर।

यूपी: मऊ घोसी में धान लदे ट्रैक्टर ट्राली व रोडवेज बस में हुई भीषण टक्कर।


मऊ। कोतवाली अंतर्गत घोसी मधुबन मार्ग पर चौथी मिल पुल पर बुधवार को तड़के कानपुर से बेल्थरा रोड जा रही रोडवेज बस व धान लदे ट्रैक्टर ट्राली के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे 16 वर्षीय नीतेश पटेल पुत्र स्व. रामशब्द पटेल निवासी अकोल्ही मुबारकपुर मूल निवासी अमिला की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक 25 वर्षीय बृजेश यादव पुत्र रामप्यारे यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से ट्राली व बस को अलग कर आवागमन संचालित किया।

वहीं दूसरी ओर अकोल्ही मुबारकपुर निवासी मानसिंह पटेल व बृजेश यादव को बुधवार को विपणन केंद्र घोसी पर धान बेचना था। पहले नंबर के लिए बृजेश यादव भोर लगभग चार बजे में ही धान लेकर आ रहा था। ट्रैक्टर पर मानसिंह पटेल का भांजा नीतेश पटेल भी सवार था। अकोल्ही की तरफ से नहर की पटरी होकर आ रहा ट्रैक्टर पुल पर घोसी आने के लिए मुड़ ही रहा था कि सामने से कानपुर बेल्थरा बस आ गई। बस चालक ने ट्रैक्टर को बचाने का प्रयास किया पर भिड़ंत हो गई।

वहीं दूसरी तरफ़ इस प्रयास में बस सड़क के किनारे लगे 11 किलोवाट के बिजली पोल को तोड़ती हुई गुमटी को ठोकर मारती हुई एक पेड़ से टकराने के बाद रूकी। भीषण टक्कर से ट्रैक्टर सवार नीतेश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। ट्रैक्टर चालक बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़ फरार हो गया। भीषण टक्कर की आवाज सुनकर चौथी मिल चट्टी के दुकानदार मौके पर पहुंचे और घायल की पहचान कर स्वजन को सूचना दी। 

वहीं दूसरी तरफ़ बृजेश को अस्पताल ले जाया गया जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। बस व ट्रैक्टर सड़क पर एक दूसरे से इस तरह भिड़ीं थी कि पुलिस ने जेसीबी की व्यवस्था कर दोनों को अलग कराया। इसके बाद ही सड़क पर आवागमन प्रारंभ हो सका।