Headlines
Loading...
यूपी: आगरा में मामूली बात पर पति पत्नी ने तालाब में लगा दी छलांग।

यूपी: आगरा में मामूली बात पर पति पत्नी ने तालाब में लगा दी छलांग।


आगरा। पति से विवाद के बाद महिला घर से थोड़ी दूरी पर स्थित तालाब में कूद गई। उसको बचाने के लिए तालाब में पति कूदा तो वह भी डूब गया। अब दोनाें की तलाश को पीएसी के गोताखोर बुलाए गए हैं। मलपुरा क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलता निवासी 28 वर्षीय बहादुर का मंगलवार शाम पांच बजे पत्नी दीपा से मामूली विवाद हुआ था। 

वहीं इसके बाद दीपा गुस्सा होकर घर से निकल आई। इसके बाद वह घर से करीब 300 मीटर दूर स्थित तालाब में कूद गई। बहादुर उसके पीछे ही घर से निकल लिया था। उसने पत्नी को तालाब में कूदते देख लिया। तालाब के पास पहुंचकर वह भी उसे बचाने के लिए कूद गया। गहरे पानी में वह भी डूब गया। परिवार के लोग और ग्रामीण मौके पर जुट गए। 

वहीं इसके बाद पुलिस को भी सूचना दे दी गई। सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि पति से विवाद के बाद महिला तालाब में कूदी। बचाव को कूदा पति भी तालाब में कूद गया है। दोनों की तलाश को पीएसी के गोताखोर बुलाए गए हैं। गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश कराई जाएगी।

बता दें कि वहीं पति पत्नी के तालाब में डूबने के बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में तालाब के पास पहुंच गए। मगर, तब तक अंधेरा हो गया। बारिश भी होने लगी। इस कारण गांव का कोई व्यक्ति तालाब में कूदने की हिम्मत नहीं कर सका। तालाब गहरा है। उसमें दलदल भी है।

वहीं दूसरी तरफ़ इसलिए ग्रामीणों ने खुद तलाश के बाद पुलिस को सूचना दी। अब पीएसी के गोताखोरों का इंतजार किया जा रहा है। पति पत्नी के तालाब में डूबने के बाद परिवार में चीख पुकार बची है। बहादुर के एक बेटी और एक बेटा है। दोनों का बुरा हाल है।