Headlines
Loading...
यूपी: फर्रुखाबाद में सर्दीयो में यात्रियों का सता रहा खटारा रोडवेज बसों का सफर। .

यूपी: फर्रुखाबाद में सर्दीयो में यात्रियों का सता रहा खटारा रोडवेज बसों का सफर। .


फर्रुखाबाद। यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने का दावा राज्य सड़क परिवहन निगम भले ही कर रहा हो, लेकिन हकीकत यह है कि सर्दी बढ़ने के साथ ही रोडवेज बसों का सफर यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। बसों की हालत यह है कि किसी के शीशे गायब हैं तो किसी में वाइपर तक नहीं लगे हैं। जिससे सुरक्षा को भी खतरा है।

वहीं कोहरे में शीशे पर पानी आ जाता है। इसे साफ करने के लिए वाइपर की आवश्यकता होती है। रोडवेज की दर्जनों बसें ऐसी हैं, जिनमें वाइपर तक नहीं लगे हैं। चालकों को जगह-जगह बसें रोककर शीशे साफ करने पड़ते हैं। कुछ बसों में तो साइड के शीशे तक नहीं हैं। जिससे सीधे हवा अंदर आती है और यात्री परेशान होते हैं। पुरानी बसों के इंजन से लेकर हर पुर्जा आवाज करता है। 

वहीं दूसरी तरफ पिछले माह टायर लगवाने के लिए दस बसें इटावा भेजी गई थीं, जो अभी तक वापस नहीं आ पाई हैं। इसी वजह से यात्री रोडवेज के बजाए दिल्ली, आगरा, जयपुर मार्गों पर चलने वाली निजी बसों में सफर करते हैं। वर्कशाप में टायर के अलावा बैटरी आदि पुर्जों का अभाव है। बसों में धक्का लगाया जा रहा है। स्थानीय डिपो के एआरएम आरसी यादव ने बताया कि कुछ समस्याएं हैं, जिनका उच्च स्तर से निस्तारण कराने का प्रयास चल रहा है।