UP news
यूपी: गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में ली सांसद रवि किशन की ली चुटकी।
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर की तस्वीर बदलने वाली 955 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। महानगर में शामिल होकर विकास की नई इबारत लिख रहे गोरखपुर में अब मल्टी स्टोरी भवनों की लंबी शृंखला होगी तो नगर निगम में शामिल 32 गांवों की हर गली चमकेगी। गोरखपुर विकास प्राधिकरण 12 सौ से ज्यादा फ्लैट बनाएगा। कार्यक्रम में सीएम हल्के मूड में आए और गोरखपुर सदर के सांसद रविकिशन व मेयर सीताराम जायसवाल की चुटकी ली।
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट सिर्फ रवि किशन जी की फिल्मों के कारण ही नहीं है, विकास के कारण भी है और विकास के कारण ही रवि किशन जी गोरखपुर में आए हैं, फिल्मों की शूटिंग भी करते हैं। मुख्यमंत्री ने फिल्मों में शूटिंग को लेकर महापौर सीताराम जायसवाल की फिर चर्चा की, कहा, 'सीताराम जी विकास के कारण ही रवि किशन की फिल्मों में शूटिंग करते हैं और विकास में रुचि लेते हैं।'
वहीं लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले दादा गुरु महंत दिग्विजयनाथ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया। संचालन ऋक ऋचा पांडेय ने किया। इस दौरान महापौर सीताराम जायसवाल, विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल, बिपिन सिंह, महेंद्र पाल सिंह, संत प्रसाद, संगीता यादव, शीतल पांडेय, जीडीए बोर्ड के सदस्य राधेश्याम श्रीवास्तव, दुर्गेश बजाज, पवन त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द, जीडीए उपाध्यक्ष प्रेमरंजन सिंह, नगर आयुक्त अविनाश सिंह आदि मौजूद रहे।
वहीं सदर सांसद रविकिशन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिनरात एक कर प्रदेश के विकास में लगे हुए हैं। जरूरतमंदों के लिए वह अनेक योजनाएं चला रहे हैं। इन योजनाओं पर पहला हक जरूरतमंदों का ही है। जो लोग इन योजनाओं का पैसा खाएंगे उनको कीड़े पड़ेंगे। पैसा बीमारी के इलाज में चला जाएगा तो बाल-बच्चे भी ठीक नहीं रहेंगे।
वहीं इसलिए योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाएं। कहा कि एक तरफ धर्म विरोधी, विकास के दुश्मन, गुंडा-माफिया हैं तो दूसरी तरफ धर्म की रक्षा, विकास कर नए उत्तर प्रदेश व नए भारत का निर्माण करने वाले हैं। कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा की तीन सौ से ज्यादा सीटें आनी हैं।