Headlines
Loading...
यूपी: जौनपुर में पुलिस ने बलवाइयों से निबटने के लिए किया रिहर्सल।

यूपी: जौनपुर में पुलिस ने बलवाइयों से निबटने के लिए किया रिहर्सल।


जौनपुर। आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी में पुलिस प्रशासन जोरों से जुटा है। इसी कड़ी में एसपी अजय कुमार साहनी के निर्देश पर रविवार को पुलिस लाइन में पुलिस जवानों को घंटों बलवाइयों पर काबू पाने को अभ्यास कराया गया। पुलिस कर्मियों ने इस दौरान बलवाइयों को नियंत्रित करने के लिए उन पर पानी की बौछार करने के साथ ही आंसू गैस के गोले दागे।

वहीं भविष्य में सामने आ सकने वाली चुनौतियों के मद्देनजर पुलिस जवानों की कार्यकुशलता बढ़ाने व बलवा करने वालों पर काबू पाने के लिए पारंगत करने को परेड ग्राउंड पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह व सीओ सिटी जितेंद्र दुबे के दिशा निर्देशन में इसका आयोजन किया गया। बलवा ड्रिल में जिले के समस्त थानों से उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी व आरक्षी सम्मिलित हुए। 

वहीं दूसरी तरफ़ उन्हें प्रशिक्षक उप निरीक्षक यातायात शिवबदन यादव ने अभ्यास कराया। बलवा ड्रिल में अभ्यास कर लौटने के बाद पुलिसकर्मी अपने-अपने थानों पर साथियों को इसका अभ्यास कराएंगे। अभ्यास में नौ पार्टियों ने हिस्सा लिया। इनमें स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआइयू), सिविल पुलिस, फायर सर्विस, अश्रु गैस, लाठी, फायर, रिजर्व, प्राथमिक उपचार व वीडियोग्राफी करने वाली पार्टियों ने सहभागिता की। 

वहीं पुलिस कर्मियों को निर्धारित स्कीम के तहत विधिपूर्वक बलवा ड्रिल की कवायद कराई गई। इसमें लगाई गई सभी टीमों ने बेहतर तालमेल के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। यह अभ्यास इसलिए कराया गया कि जब भी पुलिस के सामने उपद्रवी भीड़ आक्रमण या उससे संघर्ष करे तो उस स्थिति से निबटने के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़े।