Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ बहराइच में पत्नी ने शराब पीने से रोका तो पति ने पीट-पीट कर उतार दिया मौत के घाट।

यूपी: लखनऊ बहराइच में पत्नी ने शराब पीने से रोका तो पति ने पीट-पीट कर उतार दिया मौत के घाट।


लखनऊ। बहराइच में शराब पीने से रोकने पर बौखलाए पति ने पत्नी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका का मायका श्रावस्ती जिले में था। आरोपित पति घटना के बाद से फरार है।

वहीं श्रावस्ती के गिलौला इलाके के चेतिया मुरार निवासी कंधई ने 38 वर्षीय सुमन का विवाह 13 वर्ष पहले डीहा निवासी संतराम के साथ किया था। शादी के बाद दोनों के चार बच्चे भी है। संतराम के पास जमीन जायदाद नहीं है। इसके बावजूद वह शराब पीने का आदि है।

बता दें कि आए दिन इस बात को लेकर दंपति में विवाद होता रहता था। इससे आजिज होकर सुमन कुछ दिन पहले अपने मायके चली गई थी। एक सप्ताह पूर्व परिवारजन ने समझाकर उसे फिर पति के पास भेज दिया। मंगलवार की देर रात संतराम ने फिर शराब पीना शुरू किया तो पत्नी ने विरोध किया। दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी होती रही।

वहीं दूसरी तरफ़ इससे नाराज पति ने लाठी से पीट-पीट कर सुमन को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद कोहराम मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग गया। बच्चों के राेने की आवाज सुनकर जब आस-पास के लोग घर में दाखिल हुए तो महिला का खून से लथपथ शव देखकर हतप्रभ रह गए। 

वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना पर मृतका के परिवार वाले भी पहुंच गए। एसआई ने बताया कि मृतका के पिता कंधई की तहरीर पर पति संतराम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित की तलाश में पुलिस टीमें छापामारी कर रही है।