UP news
यूपी: वाराणसी मिर्जामुराद में यूपी में शराब की दुकान बंदी को लेकर महिलाओं ने रैली निकाल कर किया विरोध।
वाराणसी। मिर्जामुराद में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के भीमचण्डी पंचक्रोशी रोड में सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतरी। रैली बुड़ापुर आशा सिलाई केंद्र से प्रारम्भ होकर भीमचण्डी बाजार तक निकाली गयी। लोक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शराब बंदी को लेकर असवारी,पयागपुर,गौरा, मातलदेई, बुड़ापुर, कनकपुर और आसपास गांव से आयी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शराब बिक्री के खिलाफ गांव में जोरदार रैली निकाली। एक तख्ती बैनर लिए महिलाएं शराब पीना बंद करो, शराब बेचना बंद करो, शराब ही समाज को खोखला कर रही है आदि कई प्रकार के स्लोगन लिखे तख्ती के साथ नारा लगाते हुए गांव का भ्रमण किया।
वहीं लोगों ने शराब विरोधी नारे लगाए और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से यूपी में पूर्ण शराब बंदी की मांग किया तथा गांव से लेकर शहर तक हर सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिये महिला शौचालय की ब्यवस्था ,महिलाओं को निशुल्क दवा की व्यवस्था की मांग किया।
वहीं दूसरी तरफ़ रैली के दौरान सभा में महिला समूह की संयोजिका अनीता पटेल ने कहा कि आज समाज के ज्यादातर लोग शराब में डूब चुके है और इसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है।महिलाओं के उपर होने वाली घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, बलात्कार, मारपीट, आदि का सबसे बड़ा जिम्मेदार शराब है। किशोरी समूह की संयोजिका सोनी ने शराब को समाज की कुरीति बताकर इसे पूरे प्रदेश में बिहार और गुजरात की भांति बंद करने की मांग की।
वहीं दूसरी तरफ़ लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि शरीर मे जैसे कुष्ठ रोग शरीर को बेकार कर देता है। उसी प्रकार शराब समाज को भी कुष्ठ रोग की भांति खराब कर रही है। जनता के हित में इसे बंद किया जाए। वहीं सभा के अंत में महिलाओं ने तय किया कि गांव गांव में शराब के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा। प्रदेश में शराबबंदी की मांग को लेकर वर्तमान सरकार समेत सभी पार्टियों को ज्ञापन दिया जायेगा।
वहीं दूसरी तरफ़ धरने में मुख्य रूप से अनीता, सोनी, आशा, सीमा, माधुरी, रेखा, बबली, मन्जू, शर्मिला, आरती, नीलम, रंजना, श्यामदुलारी, मुन्नी, कुमारी, लालमनी, संगीता, दुर्गावती, प्रेमा, फुलपत्ती, सुनील, शिवकुमार सरोज, आदि लोग शामिल रहे। धरने का नेतृत्व अनीता पटेल, संचालन सोनी, अध्यक्षता आशा ने किया।