
UP news
यूपी: प्रतापगढ़ मांधाता थाना क्षेत्र में युवती के साथ पड़ोसी युवक ने खेत में छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने की कोशिश।
प्रतापगढ़। जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया है। मामला मांधाता थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को सुबह शौच के लिए निकली युवती के साथ पड़ोसी युवक ने खेत में छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने की कोशिश की जिससे युवती ने किसी तरह युवक से खुद को बचाकर घर पहुंची, उसके बाद परिजनों को आपबीती सुनाई।
वहीं, जब पीड़िता के परिजन शिकायत करने आरोपी युवक के घर पहुंचे, तो युवती के चाचा और दो सगी बहनों को लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से मारकर आरोपी ने घायल कर दिया। इस सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई घायल लोगों को आनन-फानन में पहले नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों को महिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया। दूसरी तरफ इस मामले को लेकर पीड़ित परिजन का आरोप है कि मामले में मांधाता पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। वहीं, पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं दूसरी तरफ आरोप के अनुसार, मांधाता थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती शौच के लिए खेत में जा रही थी। तभी पड़ोसी दबंग युवक युवती के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। युवती ने मना किया फिर भी वह नहीं माना। युवती किसी तरह दबंग युवक से खुद को छुड़ाकर अपने घर पहुंची, और परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद लड़की के चाचा और भाई दबंग युवक के घर शिकायत करने पहुंचे. इस दौरान दबंगों ने कहासुनी के दौरान लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से चाचा समेत दो सगी बहनों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।
वहीं, पीड़ित एसपी ऑफिस पहुंचकर पूरे मामले की एडिशनल एसपी से शिकायत की है। एडिशनल एसपी ने इस मामले में एसओ को सही जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।