UP news
यूपी: प्रयागराज में रोडवेज की एसी बसों में आनलाइन बुकिंग ना होने से ठंड में यात्री हो रहे परेशान।
प्रयागराज। यूपी रोडवेज की एसी बसों में आनलाइन बुकिंग सुविधा का लाभ यात्रियों को नहीं मिल रहा है। आनलाइन बुकिंग न होने से यात्री परेशान हैं। आफलाइन टिकट खरीदने के बाद ही यात्री सफर कर पा रहे हैं। ऐसे में कड़ाके की ठंड में उन्हें असुविधा हो रही है।
वहीं आनलाइन बुकिंग का पेज तो खुल रहा है लेकिन बुकिंग की प्रक्रिया रद हो जा रही है। यात्रियों का कहना है कि आनलाइन बुकिंग हो जाने से काफी सहूलियत होती थी। घर से ही और पहले ही टिकट बुक जाने से सीटें भी मिल जाती थी। ठंड में बुकिंग न होने के कारण यात्रियों को भटकना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी तरफ़ रोडवेज की एसी बसों में आनलाइन बुकिंग न होने से विभाग को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री आनलाइन टिकट बुक करते थे, जिससे विभाग को सीधा लाभ होता था। पर बुकिंग बंद होने के कारण यात्रियों को परेशानी तो हो ही रही है, विभाग को की आय में भी कमी आई है।
बता दें कि वहीं प्रयागराज में सिविल लाइंस बस अड्डे पर पहुंचे अमरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी स्वाती ने बताया कि लखनऊ जाना है। पहले जब भी जाना होता था, टिकट की आनलाइन बुकिंग करा लेते थे, लेकिन अब आफ लाइन बुकिंग करानी पड़ती है। इससे काफी दिक्कत हो रही है। जनरथ बस से कानपुर जा रही अंजिल अकेले ही सफर कर रही थीं। उन्होंने बताया कि आनलाइन टिकट बुक होने पर घर पर भी सबको पता होता था कि कब कहां यात्रा कर रही हूं। साथ ही सीट भी कन्फर्म हो जाती थी। वहीं बुकिंग बंद होने से दिक्कत हो रही है।
वहीं आनलाइन बुकिंग न होने के कारण यात्री दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं। इसके कारण एसी बसों की सीटें खाली रह जा रही है। सीटें न भरने से राजस्व कम हो गया है और डीजल का खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा है। आफलाइन की वजह से यात्रियों की कमी दिखने लगी है और परिचालक बसों की सभी सीट नहीं भर पा रहे हैं।
वहीं रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस विसेन ने कहा कि आनलाइन टिकट की बुकिंग का टेंडर ट्राइमैक्स कंपनी के पास था। फरवरी में कंपनी का टेंडर खत्म हुआ तो कंपनी ने काम करना बंद कर दिया है। फिर से आनलाइन सुविधा यात्रियों को मिल सके, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।