Headlines
Loading...
यूपी: सीतापुर में आरोपित के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज लोगों ने किया चक्का जाम।

यूपी: सीतापुर में आरोपित के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज लोगों ने किया चक्का जाम।


सीतापुर। महोली में मारपीट के मामले में पुलिस कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को रोड जाम कर दिया। इससे यातायात बाधित हो गया। हालांकि, मामला बिगड़ता देख पुलिस के कुछ अधिकारियों ने केस दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों ने जाम हटाया। आधे घंटे बाद रोड पर यातायात बहाल हो सका। 

वहीं लोगों ने राहत की सांस ली। महोली के मास्टर कालोनी पश्चिमी निवासी सर्वेश बंसल का अपने भाई और भाभी से विवाद चल रहा है। मंगलवार को करन पुत्र सर्वेश, जितेंद्र आदि ने मिलकर राजवती व परिवारजन से मारपीट की। राजवती ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों पर शांति भंग में कार्रवाई की।

वहीं दूसरी तरफ़ गुरुवार को आरोपितों ने पुन: राजवती के साथ घर में घुसकर मारपीट की। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई नहीं की तो राजवती ने परिवार व रिश्तेदारों के साथ मिलकर नगर में पुलिस चौकी के पास मिल गेट के सामने रोड जाम कर दिया। राजवती ने पुलिस से कार्रवाई व आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की। जाम में रोडवेज बसें व निजी वाहन फंस गए। 

वहीं दूसरी तरफ़ दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। इससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। कोतवाली पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लाेगों से वार्ता की और समझाया। आरोपित पर केस दर्ज कर कार्रवाई के आश्वासन पर लोग शांत हुए। इसके बाद राजवती व अन्य लोगों ने मार्ग से जाम हटाया।

वहीं आधे घंटे बाद मार्ग खुलने के बाद यातायात बहाल हो सका। तब पुलिस व राहगीरों ने राहत की सांस ली। वहीं, कोतवाली प्रभारी अनूप शुक्ला ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपित सर्वेश बंसल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रही थी, जो संभव नहीं था। पुलिस के समझाने पर लोग मान गए। जाम से रोड पर कुछ देर यातायात अवश्य प्रभावित रहा। प्रकरण की जांच की जा रही है।