Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी बिजली उत्सव में अधिकारियों ने ग्रामीणों को बिजली उपयोग की नुक्कड़ नाटक और लघु फि‍ल्‍म के माध्यम से किया जागरूक।

यूपी: वाराणसी बिजली उत्सव में अधिकारियों ने ग्रामीणों को बिजली उपयोग की नुक्कड़ नाटक और लघु फि‍ल्‍म के माध्यम से किया जागरूक।

                                  𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत बिजली उत्सव का जश्न मनाने के लिए, आरईसी लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार का उद्यम द्वारा वाराणसी के करसड़ा उपकेंद्र स्थित एक लॉन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक और लघु वीडियो फ‍िल्म के माध्यम से जागरूक किया गया।

वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरईसी लिमिटेड के एन के मौर्या, वरिष्ठ मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक तथा डीके गुप्ता वरिष्ठ महाप्रबंधक रहे। कार्यक्रम में आये हुए लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और सौभाग्य योजना के अंर्तगत प्रदेश में 34000 करोड़ की लागत से 98000 गांवों में विद्युतीकरण के लिए 2250 बिजली घर, 4 लाख 70 हजार ट्रांसफार्मर तथा2 लाख किलोमीटर एचटी एलटी लाइन से हर घर को बिजली पहुंचाई गई।

वहीं दूसरी तरफ़ कार्यक्रम में नवीन मिश्रा की टीम ने नुक्कड़ नाटक और बिरहा लोक गायक महेन्द्र के द्वारा लोगों को बिजली की उपयोगिता के बारे में बताया गया।गांव के लोगों को कोयले से पैदा होने वाली बिजली से प्रकति को नुकसान बताने के साथ ही बिजली की बचत के लिए एलईडी लाइट और छतों पर सोलर पैनल लगाने की अपील की गई।

बता दें कि वहीं कार्यक्रम में एसपी श्रीवास्तव प्रबंधक, अजय कुशवाहा प्रबंधक, सीए राहुल सिंह अधिकारी सभी आरईसी लखनऊ से तथा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के पीपी सिंह निदेशक तकनीकी, चंद्रजीत सिंह मुख्य अभियंता, रामावतार जेई ,घनश्याम सिंह, राम चरित्र प्रधान, मुन्नालाल सहित काफी लोग रहे।