Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में नौ फीसद की ब्याज दर पर एलआइसी दे रहा पांच लाख रुपये तक की व्यक्तिगत ऋण।

यूपी: वाराणसी में नौ फीसद की ब्याज दर पर एलआइसी दे रहा पांच लाख रुपये तक की व्यक्तिगत ऋण।

                                   S.K. Gupta Reporter 

वाराणसी। अगर आप व्यक्तिगत कार्य के लिए ऋण लेने की सोच रहे हैं तो एक बार भारतीय जीवन बीमा निगम एलआइसी के योजना को भी समझ लें। एलआइसी भी अब पर्सनल लोन की सुविधा दे रहा है। वह भी सरकारी और निजी बैंक से कम ब्याज दर पर। यह ऋण एलआइसी अपने बीमाधारक को नौ फीसद की वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध करा रहा है। 

वहीं इस ऋण की अधिकतम अवधि पांच वर्ष व न्यूनतम अवधि एक वर्ष है। आपके मासिक आय पर अधिकतम ऋण स्वीकृति एलआइसी की ओर से दी जाएगी। सबसे खास बात यह है कि अगर आप इस ऋण को अवधि से पहले भुगतान करते हैं तो इस पर एलआइसी किसी प्रकार को कोई शुल्क नहीं लेगी।

बता दें कि वहीं इस ऋण के लिए बीमाधारक को एलआइसी की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद भरे हुए फार्म का प्रिंट निकालकर सभी फार्म पर हस्ताक्षर करना होगा। इसके बाद आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक एकाउंट पासबुक, कैंसल चेक के साथ फार्म को स्कैन करके एलआइसी की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। 

एक बार फिर वहीं एलआइसी आवेदन का सत्यापन करेगी। उसके बाद एलआइसी आवेदनकर्ता का सिविल स्कोर जांचेगी। फिर ऋण की प्रक्रिया पूरी शुरू होगी। जैसे ही ऋण की प्रक्रिया पूरी होगी उसके बाद आवेदनकर्ता के बैंक खाते में ऋण की राशि जमा कर दी जाएगी। वहीं कितनी होगी ईएमआई मूलधन अवधि किस्त एक लाख 12 माह 8745, एक लाख 24 माह 4568, एक लाख 60 माह 2076, पांच लाख 12 माह 44191, पांच लाख 24 माह 23304, पांच लाख 36 माह 18472, पांच लाख 48 माह 15000, पांच लाख 60 माह 12197 रुपए होंगे।