
UP news
यूपी: वाराणसी शिवपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने नाम बदलकर अविवाहिता युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसे व उसके बच्चे को दिया जान से मारने की धमकी। .
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने बताया कि 10 साल पहले नूर मोहम्मद से पीड़िता की जान-पहचान हुई थी। तब उसने अपना नाम लालबाबू बताया था। बातचीत का सिलसिला बढ़ने के बाद युवक ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण शुरू कर दिया। इसी बीच वह गर्भवती हो गई। इसके बाद नूर मोहम्मद उसे हुकुलगंज क्षेत्र में अपने साथ रखा और दबाव बनाकर उसके मायके से लगभग 2 लाख रुपए मंगवाया।
वहीं 8 सितंबर 2015 को पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद वह नूर मोहम्मद से शादी की जिद करने लगी। जब उसे पता लगा कि उसका असली नाम लालबाबू नहीं है तो वह सन्न रह गई। वहीं पीड़िता का आरोप है कि उसे छोड़ने के बाद नूर मोहम्मद किसी अन्य महिला से अवैध संबंध बना लिया है। वह लगातार उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देता है। इसके बाद वह पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर उसने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया।
वहीं दूसरी तरफ अदालत के आदेश के बाद नूर मोहम्मद के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में शिवपुर इंस्पेक्टर एसआर गौतम ने बताया कि अदालत के आदेश के आधार पर आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। अदालत के आदेश पर शुक्रवार को शिवपुर थाने में हुकुलगंज निवासी नूर मोहम्मद के खिलाफ पुलिस ने जान से मारने की धमकी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं आरोप है कि नूर मोहम्मद, लालबाबू बनकर पिछले लगभग 10 साल से एक युवती का शारिरिक शोषण कर रहा था।अविवाहित युवती को एक 6 साल का बच्चा भी है। पीड़िता ने जब शादी की जिद की तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद युवती ने कोर्ट में गुहार लगायी। वहीं पीड़िता का आरोप है कि अब नूर मोहम्मद उससे अलग रहता है। साथ ही उसे और उसके बेटे की हत्या की धमकी देता है।