Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी सिगरा में पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग के गले से उचक्कों ने उड़ाया दो लाख रुपए कीमत का चेन।

यूपी: वाराणसी सिगरा में पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग के गले से उचक्कों ने उड़ाया दो लाख रुपए कीमत का चेन।


वाराणसी। सिगरा थाने से चंद कदम दूर उचक्कों ने पुलिसकर्मी बनकर एक बुजुर्ग के गले से कीमती आभूषण पार कर दिया। जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपए आंकी जा रही है। इस घटना से इलाकाई पुलिस के भी होश उड़ गए। भुक्तभोगी की निशानदेही पर पड़ताल की जा रही है। वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से कथित वर्दीधारियों का पता लगाया जा रहा है।

वहीं गुलाबबाग सिगरा क्षेत्र निवासी दीपक दीवान के अनुसार वह प्रतिदिन सुबह फिजियोथीरेपी कराने रथयात्रा जाते हैं। घटना से पहले भी वह फिजियोथीरेपी लेने के बाद घर लौट रहे थे। बताया कि सिगरा थाने से महज 10 मीटर पहले कथित वर्दीधारी बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने दीपक दीवान को अधिकारी के पास चलने का दबाव बनाया। इस पर दीवान ने सवाल किया तो उचक्कों ने क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं का हवाला दिया।

बता दें कि वहीं बुजुर्ग ने बताया कि उन्होंने गले से अपना सोने का चेन निकाला और उचक्के ने चेन लेकर एक कागज की पुड़िया में रख दिया। घर पहुंचे दीपक दीवान ने पुड़िया खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। चेन के बदले उसमे दो कंकड़ मिले। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस कर्मचारियो ने भुक्तभोगी की निशानदेही पर घटना स्थल का मुआयना किया। सिगरा पुलिस के अनुसार आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ़ पूर्व में भी क्षेत्र में उचक्‍कों की करतूत से चोरी और छिनैती की घटना सामने आई है। माना जा रहा है कि पूर्व में ही सक्रिय लोगों के द्वारा ही इस करतूत को अंजाम दिया गया है। वारदात के बाद से ही पीड़‍ित पक्ष की ओर से पुलिस से मदद मांगने के बाद टीम ने सक्रियता के साथ उचक्‍कों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्र में पूछताछ करने के साथ ही वारदात को लेकर सूत्रों की पड़ताल की जा रही है।