UP news
यूपी: वाराणसी में रेलवे सुरक्षा बल को देखते हुए बनारस मंडुआडीह स्टेशन पर डॉग कैनाल श्वान शाखा हुआ उद्घाटन।
वाराणसी। अब रेल अपराधियों का बच निकलना मुश्किल हो जाएगा। प्रशिक्षित श्वान चार्ली, ड्यूक, रॉकी और रियो अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में सहायक होंगे। दरअसल, लंबे समय से महसूस की जा रही आवश्यकता को देखते हुए बनारस मंडुआडीह स्टेशन पर डॉग कैनाल श्वान शाखा की स्थापना की गई। इसका अनावरण रविवार को डीआरएम रामश्रय पांडेय ने फीता काटकर किया। इसके उपरांत उन्होंने नवनिर्मित डॉग कैनाल भवन का निरीक्षण किया। यहां मौजूद स्निफर डॉग ने सिर झुकाकर डीआरएम का अभिवादन किया।
वहीं डॉग हैंडलर मुकेश कुमार, राम सहारे तिवारी व धनेश्वर टुडू ने श्वान के टीकाकरण, पोषक खुराक और उनके व्यायाम व प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी रेल अफसरों को दी। आरपीएफ श्वान शाखा प्रभारी सुधाकर तिवारी ने बताया कि इन प्रशिक्षित श्वानों को पशु चिकित्सक के सलाह पर डॉग फूड लिवर टॉनिक, कैल्शियम, मल्टी विटामिन दिए जाते है। इस मौक़े पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एसपीएस यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी तरफ़ बनारस स्टेशन पर खुले श्वान शाखा में तैनात प्रशिक्षित श्वान अपने अपने क्षेत्र में माहिर हैं। प्रशिक्षक के अनुसार चार्ली को विस्फोटक पदार्थ खोजने में महारथ हासिल है। अपराधी और गुमशुदा को खोजने के लिए ड्यूक को प्रशिक्षित किया गया है। रॉकी भी विस्फोटक पदार्थ का पता लगाता है। रियो को मादक द्रव्य पदार्थ खोजने और उसे ट्रैक करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इस प्रकार आधुनिक रेलवे स्टेशन पर श्वान की तैनाती होने के बाद अब सुरक्षा के स्तर पर बनारस रेलवे स्टेशन काफी शानदार होने जा रहा है।
बता दें कि वहीं अशोक कुमार जनसमपर्क अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में छपरा स्टेशन के बाद यह दूसरी श्वान शाखा है। रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ाने में यह काफ़ी कारगर साबित होंगे। मांग के अनुरूप डॉग स्क्वायड को कही भी भेजा जा सकता है।