Headlines
Loading...
विदेश में न्यू ईयर मनाने की चाह रही ओमिक्रोन की वजह से अधूरी

विदेश में न्यू ईयर मनाने की चाह रही ओमिक्रोन की वजह से अधूरी


हापुड़। कोरोना के न्यू वेरिएंट ओमीक्रोन की दहशत के कारण विदेश में जाकर न्यू ईयर मनाने की प्लानिग कर रहे लोगों ने अपनी बुकिग रद करानी शुरू कर दी है। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक टूर एंड ट्रैवलर्स एजेंटों के यहां पर 150 लोगों ने अपनी बुकिग रद कराई है। ऐसे में उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। साफ है कि अब लोग अपने अपने घरों में ही न्यू ईयर का जश्न मनाएंगे।

वहीं दूसरी तरफ़ लोगों ने कुछ ही दिनों में आने वाले न्यू ईयर का जश्न अपने परिवार और दोस्तों के साथ विदेश में जाकर धूमधाम से सेलीब्रेट करने का मन बनाया था। काफी लोगों ने शहर में संचालित टूर एंड ट्रैवलर्स एजेंटों के पास अपनी अपनी सीटों की बुकिग कराई थी, लेकिन कुछ दिन पहले ही कोरोना की तीसरी लहर ओमीक्रोन वेरिएंट के नए-नए मामले सामने आने शुरू हो गए। 

वहीं ऐसे में केंद्र और प्रदेश सरकार ने भी लोगों को विशेष सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की है। शहर के प्रमुख ट्रैवल एजेंट तुषार जैन ने बताया कि दिसंबर माह के शुरू होने तक उनके पास कम से कम 200 लोगों ने विदेश में जाकर न्यू ईयर की पार्टी मनाने के लिए अपनी बुकिग कराई थी, लेकिन ओमीक्रोन आने की वजह से अभी तक 150 लोगों ने अपनी बुकिग रद करा दी है। ऐसे में उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। 

बता दें कि वहीं आगे भी बुकिग रद होने की उम्मीद है, क्योंकि विदेशों में यह वेरिएंट बहुत तेजी से फैल रहा है। ऐसे में लोग अपने-अपने घरों में न्यू ईयर का जश्न मनाने की प्लानिग बना रहे हैं। इन-इन स्थानों की बुकिग हुई है रद : ट्रैवलर्स एजेंट तुषार जैन ने बताया कि विदेशों में सबसे ज्यादा डिमांड दुबई, मलेशिया, थाईलैंड, लंदन आदि की थी। इन सभी देशों के लिए हवाई यात्रा भी खुल चुकी थी लेकिन, ओमीक्रोन की वजह से इन देशों पर यात्रा पर प्रतिबंध लगा है। 

वहीं ऐसे में लोगों ने अपनी-अपनी बुकिग रद कराई है। न्यू ईयर का जश्न पहाड़ों के सबसे खूबसरत शहर नैनीताल, रामनगर, मसूरी, देहरादून और गोवा में मनाने की प्लानिग कर रहे लोग भी ओमीक्रोन की दहशत की वजह से वहां जाने से बच रहे हैं, इसलिए इन स्थानों की बुकिग भी कम हो रही है।