![यूपी: वाराणसी से आइआरसीटीसी की नई पहल की हुई शुरुआत नए साल पर सात ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू आफ यूनिटी का करें दर्शन।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi3kFnhseR3aPXZ1DtCFj7xi9vNKM3KJsOVLzXa8EO6UJJJeYF7JrMb5UVgAz-jODiI0gMsnUgqpXBuH9umNm5i1ZY-dcEkbKnUEO8Wo7YoKFYL1nnVousTWdObYmTz8QTAfvrvESN9FwQ/w700/1639641472762502-0.png)
UP news
यूपी: वाराणसी से आइआरसीटीसी की नई पहल की हुई शुरुआत नए साल पर सात ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू आफ यूनिटी का करें दर्शन।
वाराणसी। आइआरसीटीसी की ओर से नए साल पर विशेष यात्रा पैकेज तैयार किया गया है। 12 रात और 13 दिन के पैकेज में स्टैच्यू आफ यूनिटी, परली वैजनाथ व सात ज्योतिर्लिंग धाम के दर्शन भी शामिल हैं। चार जनवरी से 16 जनवरी तक संचालित पैकेज में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, भीमाशंकर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर, भेट द्वारिका एवं बड़ोदरा में स्टैच्यू आफ यूनिटी के भी दर्शन कराए जाएंगे।
वहीं दूसरी तरफ़ वाराणसी समेत गोरखपुर, देवरिया सदर, बेल्थरारोड, मऊ, भदोही, जंघई, प्रयागराज संगम, प्रतापगढ़, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर एवं झांसी से इस ट्रेन में बैठने की सुविधा उपलब्ध है। इस पैकेज में यात्रा के दौरान सुबह का नाश्ता, दोपहर एवं रात का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों द्वारा तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था इत्यादि सम्मिलित हैं।
बता दें कि वहीं इच्छुक व्यक्ति पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय में संपर्क कर एवं आइआरसीटीसी की बेवसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट आइआरसीटीसीटूरिज्म डाट काम से आनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।