Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में आइजी एस के भगत ने किया रोहनिया थाने का वार्षिक निरीक्षण, दिए कुछ आवश्‍यक दिशा निर्देश।

यूपी: वाराणसी में आइजी एस के भगत ने किया रोहनिया थाने का वार्षिक निरीक्षण, दिए कुछ आवश्‍यक दिशा निर्देश।

                                    S.K. Gupta Reporter

वाराणसी। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र एस के भगत ने रविवार को रोहनिया थाने का वार्षिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. चारु द्विवेदी भी उपस्थित रहीं। इस दौरान सलामी गार्द में लगे पुलिसकर्मियों का निरीक्षण करने के बाद थाना परिसर का भ्रमण कर परिसर की साफ- सफाई, शस्त्रों की सफाई, लावारिस वाहनों व मालों का निस्तारण करने व साफ-सफाई के निर्देश दिए। 

वहीं आइजी ने कार्यालय का गहनतापूर्वक निरीक्षण करते हुए रजिस्टर, मालखाना, बन्दीगृह, भोजनालय, आरक्षी आवास, बैरकों, निर्माणाधीन बैरक की गुणवत्ता का निरीक्षण कर सीसीटीएनएस कक्ष का भी निरीक्षण किया। महिला हेल्प हेस्क का निरीक्षण करते हुए हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की नियमित रूप से फीडबैक लेने हेतु निर्देशित किया गया।

वहीं दूसरी तरफ सांसद आदर्श ग्राम पंचायत परमपुर नरैचा में शनिवार को ग्राम सभा की बंजर भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर ग्राम प्रधान चौकी पर पहुंचे।आरोप है कि बातचीत के दौरान चौकी प्रभारी ने ग्राम प्रधान को जातिसूचक गालियां देते हुए वहां से भागने की धमकी दी। 

वहीं दूसरी तरफ इसकी जानकारी होने पर प्रधान संघ के अध्यक्ष मुकेश पटेल के नेतृत्व में रोहनिया थाने पर पहुंच कर प्रधानों ने आईजी रेंज एस के भगत से शिकायत करते हुए हुए दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग किए। मुकेश पटेल अध्यक्ष प्रधान संघ आराजीलाइन, जिला सचिव संतोष यादव,जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव अजय दुबे, श्रीप्रकाश यादव सहित काफी संख्या में प्रधान मौजूद रहे।