UP news
यूपी: वाराणसी बीएचयू केंद्रीय विद्यालय के कौशलेश कुमार को मिला लोबल इनोवेटिव आर्ट टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड।
वाराणसी। कला शिक्षा में विशेष नवाचार एवं रचनात्मक कार्यों के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय के कला शिक्षक कौशलेश कुमार को शनिवार को नई दिल्ली में काइट्स क्राफ्ट प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सम्मानि किया गया। उन्हें इंटरनेशनल एजुकेशन अवार्ड 2021 कार्यक्रम में ग्लोबल इनोवेटिव आर्ट टीचर ऑफ द ईयर 2021 पुरस्कार दिया गया।
वहीं कौशलेश ने बताया कि वह नौ वर्षों से कला शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। इसमें इस वर्ष कौशलेश कुमार के साथ पूरे दुनिया भर से 150 शिक्षाविदों को उनके विशेष योगदान के लिए प्रदान किया गया है। इस पुरस्कार में प्रमाण पत्र एवं बहुत आकर्षक स्मृति चिन्ह (ट्राफी) प्रदान किया गया है l
वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत में मारीशस की उच्चायुक्त एचई माया हनुमानजी, वाणिज्यिदूतीय मामलों के प्रमुख एचइ हर्वे डी कौलीबली, आस्ट्रिया राष्ट्रीय पर्यटक कार्यालय की निदेशक क्रिस्टीन मुखर्जी थीं। यह पुरस्कार लगातार तृतीय वर्ष दिया जा रहा है, शिक्षा के क्षेत्र में व्यक्ति संगठन को पेशेवर योगदान और अकादमीक उपलब्धि हेतु प्रदान किया जाता है।
वहीं दूसरी तरफ़ केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डा. दिवाकर सिंह ने इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार एक नए नवाचार के लिए प्रेरित करता है। आश्वस्त हैं कि छात्रों को नित नए कलात्मक प्रयोग कराने की इच्छा शक्ति और प्रविष्ट होगी। उप प्राचार्य विनीता सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में न्यू एजुकेशन पालिसी एवं कला समेकित शिक्षा के तहत होने वाले कलात्मक प्रयोगों में और निपुणता आएगी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने कौशलेश कुमार को बधाई दिया है।
वहीं इनकी विशेष उपलब्धियों में जनवरी 2020 नई दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री का कार्यक्रम, परीक्षा पे चर्चा-2020 है, जिसमें इस कार्यक्रम की संपूर्ण कला दीर्घा व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी केंद्रीय विद्यालय संगठन (मुख्यालय) एवं शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दी गई थी। इसके साथ इसी वर्ष विद्यालय स्तर पर निम्नलिखित कलात्मक-प्रयोगात्मक कार्य मुख्य रूप से शामिल रहे। एक सैंड आर्ट, दो कलरफुल वारियर्स मास्क चित्रकला कार्यशाला, तीन राष्ट्रीय खिलौना मेला, चार परीक्षा पे चर्चा 2021 विशेष रूप से मास्क चित्र पेंटिंग पांच अमृत महोत्सव के अंतर्गत 2500 वर्ग फीट का विराट रंगोली जीत दर्ज़ हुईं।