UP news
यूपी: वाराणसी के कई इलाकों में राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने झाड़ू उठाकर की ख़ुद साफ सफाई।
वाराणसी। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को दक्षिणी विधानसभा के मध्यमेश्वर मंडल में स्वच्छता अभियान चलाकर क्षेत्रीय जनता को जागरूक किया। वहीं उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का जब भी काशी आगमन होता है उसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता अलग-अलग जगहों पर, अलग-अलग क्षेत्रों में स्वच्छता का कार्यक्रम करते हैं। उसी क्रम में यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम हर वार्ड, हर सेक्टर व हर बूथ पर नियमित चलेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।
वहीं दूसरी तरफ इस दौरान महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया, अभय यादव, तारकेश्वर गुप्ता, सचिन सिंह, रत्नेश गुप्ता, शिवाजी यादव, कमलेश शुक्ला, लवकुश वर्मा, शिवशंकर विश्वकर्मा, गोपाल सेठ, विशाल जायसवाल, मुनीर गुप्ता, शुभम पटेल, विशाल गुप्ता, रवि पटेल, सिद्धनाथ गोंड़, अवनीश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।