Headlines
Loading...
यूपी: बागपत आजमपुर मुलसम गांव के जंगल में तेंदुए की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हुआ कुछ भी स्पष्ट।

यूपी: बागपत आजमपुर मुलसम गांव के जंगल में तेंदुए की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हुआ कुछ भी स्पष्ट।


बागपत। आजमपुर मुलसम गांव के जंगल में मिले तेंदुए के शव का दूसरे दिन रविवार को संतनगर नर्सरी पर वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में पशु चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। बिसरा जांच के लिए बरेली की आइवी आरआइ लैब में भेज दिया है। उधर, वन संरक्षक ने नर्सरी में पौधे इधर-उधर पड़े मिलने पर वन रक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं आजमपुर मुलसम गांव के जंगल में शनिवार की शाम तेंदुए का शव पड़ा मिला था। विभाग की टीम शव को संत नगर नर्सरी पर ले आई थी और इसकी जानकारी विभाग के आला अफसरों को दी थी। रविवार को वन संरक्षक गंगा प्रसाद, डीएफओ हेमंत सेठ, एनजीओ एनिमल केयर सोसायटी एवं ऐरावत के ईडी जीएस कुशारिया आदि अधिकारी संत नगर नर्सरी पर पहुंचे और वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर पूरणचंद, सर्जन डाक्टर आशुतोष, वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ डाक्टर रोहित ने तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया। शव को नर्सरी में ही जला दिया गया।

वहीं दूसरी तरफ़ वन संरक्षक गंगा प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कोई स्पष्ट कारण नहीं आया। जांच के बाद ही इस बारे में पता चलेगा। उधर, नर्सरी में गंदगी मिलने पर वन संरक्षक भड़क गए। नर्सरी में रखे गए पौधे अस्त-व्यस्त मिलने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए डीएफओ को जिम्मेदार वन रक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए। डीएफओ ने प्राथमिक जांच में निमोनिया के कारण तेंदुए की मौत होने की आशंका जताई है।