Headlines
Loading...
यूपी: गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश में अब स्‍टेशन पर छात्रों को मिलेगी फ्री वाईफाई।

यूपी: गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश में अब स्‍टेशन पर छात्रों को मिलेगी फ्री वाईफाई।


गोरखपुर। आम रेल यात्री ही नहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए भी अच्छी खबर है। अब रेलवे स्टेशनों पर उनका समय परीक्षा की तैयारी में बीत जाएगा। मनपसंद सिनेमा के अलावा गीत भी सुन सकते है। पूर्वोत्तर रेलवे के 295 प्रमुख स्टेशनों पर निशुल्क वाईफाई की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।

वहीं निशुल्क तेज वाईफाई की सुविधा एक घंटे तक मिलती है। इसके बाद नेटवर्क धीरे-धीरे सामान्य हो जाता है। 3476 किमी में फैले पूर्वोत्तर रेलवे में वाराणसी मंडल के 123, लखनऊ के 92 तथा इज्जतनगर मंडल के 80 स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। 

वहीं जिनमें गोरखपुर, लखनऊ, बस्ती, बादशाहनगर, ऐशबाग, खलीलाबाद, गोंडा, मनकापुर, सीतापुर, लखीमपुर, छपरा, देवरिया सदर, सीवान, मऊ, बेल्थरा रोड, बलिया, आजमगढ़, भटनी, मैरवा, बनारस, सलेमपुर, गाजीपुर सिटी, काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुंआ, काषीपुर, बरेली सिटी, पीलीभीत, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज आदि शामिल हैं। छात्र और आम यात्री नहीं बल्कि व्यवसायी और नौकरीपेशा भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

वहीं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार रेलवे स्टेशनों को वाईफाई हब के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर छात्र एक घंटे तक आनलाइन क्लास भी कर सकते हैं। वीडियो, मूवी, गीत, गेम्स डाउनलोड करने के साथ सरकारी कार्य भी निपटाए जा सकते हैं। अक्सर छात्र परीक्षाओं के लिए रेल यात्रा करते रहते हैं। उनके लिए वाईफाई विशेष लाभकारी है। दरअसल, रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का इंतजार बोझिल हो जाता है। यात्रियों का एक-एक पल का समय भारी पड़ता है।

वहीं दूसरी तरफ़ ट्रेनों में आनबोर्ड हाउस सर्विस ओबीएचएस शुरू होते ही यात्रियों की शिकायतें कम हो गई हैं। अब कोचों में चस्पा ओबीएचएस हेल्पलाइन से ही समस्याओं का समाधान हो जा रहा। इसका असर रेल मदद पर भी पड़ रहा है। वर्ष 2021 में सिर्फ लगभग 13 मिनट में शिकायतों का निपटारा हो जा रहा है। साथ ही यात्रियों का फीडबैक भी मिल रहा है।

वहीं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार वर्ष 2020 में कराए गए सर्वे में पता चला कि सर्वाधिक समस्याएं 73 फीसद कोचों की सफाई, टायलेट और कोचों से संबंधित आ रही हैं। ऐसे में ओबीएचएस सेवा शुरू की गई। जो अब कारगर साबित हो रही है। ओबीएचएस सेवा के तहत कर्मचारी न सिर्फ साफ-सफाई दुरुस्त कर रहे बल्कि लाइटिंग और मोबाइल चार्जर से संबंधित समस्याओं का भी निपटारा कर रहे हैं।