UP news
यूपी: लखनऊ बरेली में अब वाहन का चालान करते समय पुलिस काे करनी हाेगी बेहतरीन फाेटाेग्राफी।
लखनऊ। बरेली में वाहन का आनलाइन चालान लेते समय अब आरटीओ व पुलिसकर्मियों को कई एंगल से फोटो लेने के साथ ही चालान की लोकेशन, समय की भी जानकारी तत्काल अपलोड करनी होगी। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने इसके संबंध में निर्देश जारी किए हैं। आयुक्त ने ई-चालान पोर्टल पर रैंडम जांच रिपोर्ट में कई कमियां मिली। जिसे दूर करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि चालान प्रक्रिया को पारदर्शी और साक्ष्य गर्भित बनाने के लिए चालान करते समय वाहन की फोटो अपलोड करने का प्राविधान है। इसमें आनलाइन चालान करते समय वाहन की फोटो कई एंगल से खींचकर अपलोड करते समय चालान के समय की स्थिति स्पष्ट प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सत्यता प्रमाणित किए जाने को लेकर विशेष ध्यान रखने की बात कही है।
वहीं हेलमेट की गुणवत्ता नियंत्रण व अन्य सड़क सुरक्षा मुद्दों पर एक वेबिनार का आयोजन शासन द्वारा 16 दिसंबर को किया जा रहा है। अपर परिवहन आयुक्त वीके सोनकिया ने प्रदेश के सभी एआरटीओ प्रवर्तन के लिए जारी किए निर्देश में बताया कि दो घंटे की वेबिनार में विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। वेबिनार में सभी एआरटीओ प्रवर्तन व यात्रीकर, मालकर अधिकारियों को शामिल रहने के निर्देश दिए गए हैं।