Headlines
Loading...
यूपी: सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ की पहल पर गोरखपुर नगर न‍िगम सफाई कर्मियों को फ्लैट देगा।

यूपी: सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ की पहल पर गोरखपुर नगर न‍िगम सफाई कर्मियों को फ्लैट देगा।


गोरखपुर। नगर निगम के सफाईकर्मी भी फ्लैटों में रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप नगर निगम ने स्थायी सफाईकर्मियों के लिए टू बीएचके दो बेडरूम, हाल, रसोई फ्लैट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। पहले चरण में 60 फ्लैट बनाने पर मंथन हो रहा है। इस पर 10 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

वहीं मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए नगर निगम को योजनाएं बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मलिन बस्तियों में सफाई, स्वच्‍छ पेयजल की व्यवस्था आदि के इंतजाम के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर नगर निगम लगातार अभियान चला रहा है। 

वहीं अब सफाईकर्मियों के लिए फ्लैट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। नगर निगम के अफसर आवास बनाने के लिए महेसरा में नगर निगम की एक एकड़ जमीन पर भी संभावना तलाशने में जुटे हैं। इस जमीन को काफी मशक्कत के बाद नगर निगम ने खाली कराया था।

वहीं नगर निगम कर्मचारी समन्वय समिति के अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर सफाईकर्मियों और कर्मचारियों के लिए आवास बनवाने का अनुरोध किया था। सफाईकर्मियों के लिए पांच मंजिल में फ्लैट बनाने की तैयारी है। पार्किंग, ब'चों के खेलने के लिए मैदान की भी व्यवस्था की जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ़ नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर में नगर निगम के सफाईकर्मियों का आवास बनाया गया था। इनमें से ज्यादातर आवास जर्जर हो चुके हैं। सफाईकर्मी किराये के मकानों में रहते हैं। पिछले दिनों नगर आयुक्त के निर्देश पर कुछ आवासों का जीर्णोद्धार कराकर रंग-रोगन कराया गया था।

वहीं सफाईकर्मियों के सामाजिक व आर्थिक उन्नयन की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कार्य कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर नगर निगम सफाईकर्मियों के लिए फ्लैट बनाने के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर रहा है। पुराने आवास जर्जर हो चुके हैं। नगर निगम के स्थायी सफाईकर्मियों को फ्लैट दिए जाएंगे।