Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी के रेशम कटरा में गैस सिलेंडर हादसे में एक की हुईं मौत।

यूपी: वाराणसी के रेशम कटरा में गैस सिलेंडर हादसे में एक की हुईं मौत।

                                   S.K. Gupta Reporter

वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र के रेशम कटरा स्थित विशाल अग्रवाल के मकान में बीती रात करीब दो बजे चौथे तल पर सिलेंडर की पाइप फटने से गैस हो गई। गैस लीक होने से कमरे में आग लग गयी, स्‍थानीय लोगों के अनुसार कमरे में जेवर बनाने का काम होता है। जहां आधी रात को गैस की पाइप फटने के बाद बुरी तरह से सभी आग की चपेट में आ गए और आग की वजह से झुलसने के बाद आग पर काबू पाने के साथ ही सभी को आनन फानन बचाने का प्रयास करने के साथ ही घायलों को निकालकर अस्‍पताल भेजा गया। 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही चौक थाना प्रभारी शिवकांत मिश्र मौके पहुंचे और अग्निशमन दल की मदद से आग पर काबू पाया गया। रात में ही समस्त घायलों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया लेकिन प्रवीण (25) की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं घायलों में सुमित (18), सौरभ (15), अभिजीत मांझी (35), अभिजीत (25) का ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। समस्त घायल पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, पुलिस परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर रही है। 

बता दें कि वहीं चौक थाना अंतर्गत रेशम कटरा स्थित विशाल अग्रवाल के मकान Ck 58/47 चौथे तल पर सिलेंडर की पाइप फटने से कमरे में आग लग गयी, सूचना मिलते ही चौक थाना प्रभारी शिवकांत मिश्र मौके पर पहुंचकर अग्निशमन दल की मदद से आग पर काबू पाया मगर तब आग में बुरी तरह से लोग झुलस चुके थे। रात दो बजे इलाज के दौरान प्रवीण की मौत हो गई। 

वहीं दूसरी ओर बाकी लोगों का ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है जहां चिकित्सकों ने अभिजीत नामक युवक को गंभीर बताया है। जानकारी के अनुसार विशाल अग्रवाल के मकान में जेवर बनाने का काम होता है जहां बाहर से आए कारीगर गैस से ही जेवर को गला कर, नए आकार देते हैं।