UP news
यूपी: वाराणसी के पिंडरा करखियांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में एक लाख लोगों की होगी भागीदारी।
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को करखियांव पिंडरा में वाले डेयरी अमूल प्लांट का शिलान्यास के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को सर्किट हाऊस में बैठक भाजपा पदाधिकारियों ने बैठक की। इसमें पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि प्लांट दो साल में बन कर तैयार हो जाएगा।
वहीं इससे पूर्वांचल में दुग्ध क्रांति होगी। पूर्वांचल के हजारो लोगो को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। शिलान्यास के बाद प्लांट निर्माण का कार्य शुरु होगा और डेयरी के अधिकारी आसपास के गांवों को जोडने में जुट जाएंगे। हर गांव में दूध कलेक्शन सेंटर खोले जाएंगे। इसके लिए हर गांव में दूध क्रय समिति बनाई जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ़ भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि अमूल प्लांट के शिलान्यास के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बडी जनसभा को संबोधित करेंगे। संगठन ने एक लाख लोगों की जनसभा में भागीदारी सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए विधानसभा स्तर पर बैठकों का क्रम शुरू हो गया है। इसमें सभी जनप्रतिनिधि यथा पार्षद, ग्राम प्रधान, बीडीसी, ब्लाक प्रमुख शामिल होंगे।
वहीं सभा में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक जनसंपर्क की योजना बनाई गई है। सबका साथ सबका विकास के तहत प्लांट बन जाने से गोपालकों को लाभ मिलेगा। उनकी आर्थिक स्थिति सृदृढ़ होगी। संचालन कार्यक्रम संयोजक नागेंद्र रघुवंशी ने की।
वहीं दूसरी तरफ़ मछली शहर के सांसद बीपी सरोज, राज्य मंत्री गिरीश यादव, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय, विधायक डा. अवधेश सिंह व सुरेंद्र नारायण सिंह, उदय प्रताप सिंह, डा. सुदामा पटेल, सुरेश सिंह, प्रवीण सिंह गौतम, संजय सोनकर, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर समेत डेयरी अमूल के अधिकारी थे।