Headlines
Loading...
यूपी: मुरादाबाद जंक्शन पर नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने से टोकने पर गुस्‍से में आया पार्किंगकर्मी

यूपी: मुरादाबाद जंक्शन पर नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने से टोकने पर गुस्‍से में आया पार्किंगकर्मी


मुरादाबाद। रेलवे स्टेशन परिसर में कार खड़ी करने से रोकने पर भड़के सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने वहीं पर तेज गति से कार चलाना शुरू कर दिया। इससे रेलवे स्टेशन परिसर में भगदड़ मच गई। कई यात्री कार की चपेट में आने से बाल बाल बचे। आरपीएफ ने कार चालक को हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

वहीं सम्भल में तैनात सिंचाई विभाग के कर्मचारी अमरजीत स्टेशन पर किसी को कार से ट्रेन में बैठाने आए थे। इस दौरान वह कार को पार्किंग में खड़ी करने के बजाय नो पार्किंग क्षेत्र में खड़ी करके जाने लगे। इस पर वहां खड़े आरपीएफ के जवानों ने उन्हें कार खड़ी करने से मना कर दिया। इस बात पर आरपीएफ के जवानों से कर्मी भिड़ गया। हालांकि, बाद में उसे वहां से कार हटानी पड़ी। 

वहीं दूसरी तरफ़ इस बात से भड़के अमरजीत ने रेलवे स्टेशन परिसर में तेज गति से कार चलाना शुरू कर दिया। इधर उधर अचानक से तेज गति से चल रही कार के कारण वहां भगदड़ मच गई। कई यात्री कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे और वहां शोर शराबा मच गया। दो बाइक सवारों को साइड से टक्कर लग गई। 

वहीं इस पर पार्किंग क्षेत्र में तैनात आरपीएफ के जवानों ने जैसे तैसे कार को रुकवाया। आरपीएफ ने अमरजीत को हिरासत में ले लिया और रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर डीसी राणा ने बताया कि आरोपित को जमानत पर छोड़ दिया है।