UP news
यूपी: कानपुर शतरंज चयन प्रतियोगिता के जरिए स्टेट के लिए जगह बनाएंगे प्रतिभागी।
कानपुर। जिला स्तरीय चयन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 24 दिसंबर को प्रभात सीनियर सेकेंड्ररी स्कूल काकादेव में किया जाएगा। चयन प्रतियोगिता में अंडर-20 कम आयु के बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग करेंगी। जो बेहतर प्रदर्शन कर स्टेट प्रतियोगिता के लिए अपनी दावेदारी को प्रस्तुत करेंगे। इसमें चयनित प्रथम चार स्थानों पर रहने वाले खिलाड़ियों को 28 व 29 दिसंबर को झांसी में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा।
वहीं कानपुर शतरंज एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि चयन प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक खिलाड़ियों को नगर निगम का जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। स्टेट प्रतियोगिता के लिए बेहतर खिलाड़ियों की खोज करने की मंशा से चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें खिलाड़ी खेलकर प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और स्टेट शतरंज प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारी को परखेंगे।
वहीं उन्होंने बताया कि झांसी में होने वाली स्टेट प्रतियोगिता में कई जिलों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसमें निर्णायक खिलाड़ियों के बीच मुकाबले कराकर विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों का चयन करेंगे। लंबे समय के बाद आफलाइन रूप में होने वाली प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
वहीं एसोसिएशन के मुताबिक चयन प्रतियोगिता में शहर से 200 से ज्यादा खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके लिए खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी को बेहतर करना शुरू कर दिया है। स्टेट शतरंज में बेहतर प्रदर्शन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय शतरंज का टिकट दिलाने में मददगार साबित होगा। चयन प्रतियोगिता के लिए इच्छुक खिलाड़ी हरीश रस्तोगी, राजेंद्र यादव व दिलीप श्रीवास्तव से संपर्क कर सकते हैं। चयन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखेगा।