UP news
यूपी: वाराणसी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के श्रमिकों से मिले पीएम मोदी, उन पर बरसाए फूल और साथ बैठकर खिंचवाई फोटो।
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। पीएम मोदी ने आज काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों पर फूल बरसाकर उनका अभिवादन किया। इससे पहले पीएम मोदी सबसे पहले काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर गए और वहां दर्शन और आरती की। और वहीं इसके बाद वह क्रूज के जरिए गंगा मार्ग से होते हुए ललिता घाट पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाई।
वहीं दूसरी तरफ़ पीएम मोदी ने करीब आधे घंटे तक बाबा काशी विश्वनाथ की पूजा की। इसके बाद कार्यक्रम में सैकड़ों श्रमिक भी मौजूद थे। इन श्रमिकों ने काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण में अपना अहम योगदान दिया. इस दौरान पीएम मोदी न सिर्फ श्रमिकों से मिले बल्कि उनसे बातचीत भी की। इसके बाद पीएम मोदी ने श्रमिकों पर फूल बरसाकर उनका अभिवादन किया और उनके साथ बैठकर फोटो भी खिंचवाई।#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों पर फूल बरसाकर उनका अभिवादन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2021
(सौजन्य: DD) pic.twitter.com/Fi16MMMJeG
बता दें कि काशी के ललिता घाट पहुंचक पीएम मोदी ने गंगा में डुबकी लगाई. यहां से पीएम मोदी ने कलश में जल भरा और मां गंगा की पूजा अर्चना की। पीएम मोदी धाम में बनी वाराणसी गैलरी, सिटी म्यूजियम, मुमुक्षु भवन समेत अन्य भवनों को भी देखेंगे। शाम में पीएम मोदी संत रविदास घाट आएंगे। इसके बाद वह दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे।