Headlines
Loading...
यूपी: मुरादाबाद में देह व्यापार में लिप्त दो महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

यूपी: मुरादाबाद में देह व्यापार में लिप्त दो महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


मुरादाबाद। अवैध देह व्यापार के मामले में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजने दिया। दिल्ली से पकड़े गए आरोपित राणा शेख उर्फ तारिक दास से पूछताछ के बाद इन तीनों आरोपितों के नाम सामने आए थे। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को अवैध देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार किया था।

वहीं इस मामले को एसएसपी बबलू कुमार ने गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच करने के लिए एसआइटी गठित कर जांच सौंपी थी। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि इस मामले में अभी तक दस आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है। रिमांड पर लिए गए कोलकाता निवासी राणा शेख उर्फ तारिक दास पूछताछ के आधार पर अन्य स्थानीय आरोपितों को सोमवार को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई।

वहीं दूसरी तरफ़ पकड़े गए आरोपित राजाराम सैनी निवासी बुध बाजार पुलिस चौकी के पास कोतवाली हाल निवास कांशीरामनगर मझोला, मझोला के बुद्धविहार में रहने वाली सम्भल कोतवाली क्षेत्र के बड़ी लाडल सराय निवासी सावित्री उर्फ सुनीता उर्फ नन्ही और कटघर के सूरजनगर गुलाबबाड़ी चुंगी निवासी निशा गुप्ता उर्फ रिया स्थानीय लोगों को लड़कियाें को पहुंचाने की जिम्मेदारी को निभाते थे। 

वहीं यह लोग बस स्टाफ से लड़कियों को लेकर ग्राहकों के बताए स्थान पर लेकर जाते थे। आरोपितों के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए है, जिसमें आपत्तिजनक सामग्री मिली है। एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में जल्द ही और आरोपितों की गिरफ्तारी होगी।